Mumbai , 16 जुलाई . ‘भाग्य लक्ष्मी’ शो में लक्ष्मी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे अब एक नए रूरल रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में हिस्सा ले रही हैं. से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह आखिर क्यों शो में जा रही हैं और उन्हें इस शो में क्या खास लगा.
से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि लंबे समय तक लक्ष्मी का किरदार निभाने से लोग उन्हें उसी भूमिका के रूप में पहचानने लगे थे. लेकिन इस शो से वह अपनी असली पहचान को दर्शकों के सामने नहीं रख पाई, इसलिए जब मुझे नए शो का ऑफर मिला, तो मैंने इसके लिए हां कर दी.
ऐश्वर्या ने कहा, “मैंने इस शो के लिए हां क्यों कहा, उसकी पहली वजह ये थी कि मैंने बहुत लंबे समय तक ‘लक्ष्मी’ का किरदार निभाया है. मैं उस किरदार में पूरी तरह डूब गई थी. लोग मुझे आज भी ‘लक्ष्मी’ के रूप में जानते हैं. इसलिए ये नया शो मेरे लिए एक मौका बना जिससे लोग मुझे ‘ऐश्वर्या’ के रूप में भी जान सकें.”
ऐश्वर्या ने कहा, “दूसरी वजह ये थी कि ‘भाग्य लक्ष्मी’ के बाद मैं कुछ नया और अलग करना चाहती थी. ‘छोरियां चली गांव’ मुझे कुछ नया आजमाने का एक बेहतरीन मौका लगा. मुझे इसका कॉन्सेप्ट काफी अच्छा और आज के समय से जुड़ा हुआ लगा. यह शो जी टीवी जैसे बड़े चैनल पर आने की वजह है मेरे लिए और खास हो गया. यह बड़ा मौका था.
जब ऐश्वर्या खरे से पूछा गया कि क्या वह कभी गांव गई हैं, इस पर उन्होंने कहा, “हां, मैं बस एक बार गई हूं, वो भी बचपन में, शायद जब मैं चौथी या पांचवीं क्लास में थी. मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं, लेकिन कुछ बातें आज भी याद हैं. वहां बिजली नहीं थी, पानी बहुत ठंडा था, और मेरी दादी चूल्हे पर खाना बनाती थीं. मुझे एक और चीज अच्छी तरह याद है, जब मैंने घर का गेट खोला तो एक बहुत बड़ा सरसों का खेत कोहरे से ढका हुआ था, ऐसा लग रहा था जैसे बादल जमीन पर उतर आए हों. वो नजारा बहुत सुंदर था. ये छोटी-छोटी यादें हैं, लेकिन मुझे गांव में रहने का कोई अनुभव नहीं है.”
शो के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने दो चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है- कपड़े और अपनी सोच.
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा मानती हूं कि बिना कोशिश किए हार नहीं माननी चाहिए. यही सोच मुझे आगे बढ़ने में हमेशा मदद करती है. इस शो में मैं इसी सोच के साथ जा रही हूं कि हर चीज को एक बार जरूर आजमाऊंगी. मैं कभी पहले से यह नहीं कहती कि ‘मैं ये नहीं कर सकती’, जब तक कि मैं उसे करके न देख लूं.”
ऐश्वर्या ने कहा कि जब हम मुश्किल चीज़ों को पार करते हैं, तो एक अलग तरह की खुशी और गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा, “मैं इस शो में इसलिए हिस्सा ले रही हूं ताकि मैं खुद को दिमाग, दिल और शरीर से मजबूत बना सकूं.”
नया रियालिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ जी टीवी पर जल्द ही आने वाला है. इसमें 11 शहरी लड़कियां गांव की जिंदगी जीकर अलग तरह का अनुभव करेंगी. इस शो को ‘रोडीज’ फेम रणविजय सिंघा होस्ट करेंगे.
–
पीके/एएस
The post ‘लक्ष्मी’ से हटकर पहचान बनानी थी जरूरी, ऐश्वर्या खरे ने बताई ‘छोरियां चली गांव’ का हिस्सा बनने की वजह first appeared on indias news.
You may also like
Amarnath Yatra Landslide: अमरनाथ यात्रा में अनहोनी, बालटाल रूट पर लैंडस्लाइड से महिला तीर्थयात्री की मौत, 3 घायल
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा