Next Story
Newszop

अमन अरोड़ ने 24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो मानहानि का मुकदमा करूंगा : मनजिंदर सिंह सिरसा

Send Push

New Delhi, 10 जुलाई . पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने आ गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो जारी कर आप नेता और पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अमन अरोड़ा 24 घंटे के अंदर माफी नहीं मांगेंगे तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने Thursday को कहा कि आम आदमी पार्टी Wednesday को पंजाब में मेरे द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस से घबराई हुई लगती है, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई. ये लोग मेरे वीडियो काट-काट कर शेयर कर रहे हैं.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं अमन अरोड़ा से कहना चाहता हूं कि आपने जो वीडियो जारी किया है और अपमानजनक बयान दिया है. अगर आपने 24 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगी तो हम उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

इससे पहले पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनजिंदर सिंह सिरसा का एक वीडियो साझा किया था. उन्होंने कहा कि बेहद शर्मनाक, भाजपा का गैंगस्टर प्रेम उजागर. जहां पूरा पंजाब अबोहर के प्रमुख समाजसेवी व्यवसायी संजय वर्मा के परिवार के साथ खड़ा है तो वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा केंद्रीय कारागार के माध्यम से गैंगस्टरों के पक्ष में अपनी स्थिति साबित कर रहे हैं. यह भाजपा ही है, जो गैंगस्टरों को संरक्षण दे रही है.

बता दें कि पंजाब के अबोहर में कपड़ा कारोबारी की हत्या के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसी पर सवाल उठाया. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की तो आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने सिरसा की एक वीडियो क्लिप साझा कर शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगने को कहा.

दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब पुलिस द्वारा दो गैंगस्टरों किए गए एनकाउंटर पर कहा, “पंजाब सरकार अपराधियों को रोक नहीं पा रही. फिर माताओं के बेटों को घरों से निकाल कर मारा जा रहा है. पंजाब को इन्होंने एक पुलिस स्टेट बना दिया है. मैं मांग करता हूं कि यदि Chief Minister भगवंत सिंह मान सच्चे हैं तो जिन दोनों युवकों को एनकाउंटर में मारा है, उनकी सीबीआई जांच करवा दी जाए.”

डीकेपी/जीकेटी

The post अमन अरोड़ ने 24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो मानहानि का मुकदमा करूंगा : मनजिंदर सिंह सिरसा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now