Next Story
Newszop

राहुल गांधी के पत्र से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा : विक्रम रंधावा

Send Push

जम्मू, 17 जुलाई . जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक बार फिर राजनीति गरम है. भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने Wednesday को कहा कि जब सही समय आएगा, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा.

दरअसल, Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग दोहराई.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने भी पूर्ण राज्य के दर्जे की बात कही.

भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने से बात करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर प्रधानमंत्री पहले भी कह चुके हैं कि जब सही समय आएगा, इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उनकी बात पर विपक्ष को विश्वास करना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “Chief Minister उमर अब्दुल्ला स्वयं मानते हैं कि प्रधानमंत्री के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. मुझे लगता है कि आने वाले मानसून सत्र में कांग्रेस के पास बात रखने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा. जानबूझकर इसे मुद्दा बनाया जा रहा है.”

उन्होंने कहा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के कहने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. यह तब मिलेगा जब केंद्रीय नेतृत्व को उचित लगेगा.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Wednesday को प्रधानमंत्री को एक संयुक्त पत्र लिखा. उन्होंने आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के संबंध में संसद के आगामी मानसून सत्र में एक विधेयक लाया जाए और लद्दाख को भी संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए.

एससीएच/एबीएम

The post राहुल गांधी के पत्र से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा : विक्रम रंधावा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now