Bhopal , 10 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Police महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने Friday को Maharashtra भेजे जा रहे हवाला के पैसों के कथित गबन मामले में बड़ी कार्रवाई की है. डीजीपी ने उप-विभागीय Police अधिकारी (एसडीपीओ) पूजा पांडे को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
डीजीपी मकवाना ने एसडीपीओ पूजा पांडे को निलंबित करने का आदेश ऐसे समय दिया है जब एक दिन पहले ही सिवनी के Police अधीक्षक (एसपी) सुनील कुमार मेहता ने Thursday को इस मामले में शामिल नौ Policeकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
Police के अनुसार, Wednesday रात चेकिंग अभियान के दौरान, बंडोल थाना प्रभारी और एसडीपीओ पूजा पांडे के कार्यालय के कर्मचारियों ने सिलादेही के जंगल में एक चार पहिया वाहन को रोका. हालांकि, नकदी जब्त करने के बजाय, उन्होंने चालक के साथ मारपीट की, उसे भगा दिया और उसे हड़पने की कोशिश की.
कथित अपराध तब प्रकाश में आया जब ड्राइवर और पैसे भेजने वाले एक व्यापारी ने Police से संपर्क किया. जब Policeकर्मियों पर लगे गंभीर आरोप जबलपुर और Bhopal के उच्च अधिकारियों तक पहुंचे, तो जबलपुर के Police महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने Thursday को मामले की जांच के आदेश दिए.
घटना की जांच जबलपुर के अतिरिक्त Police अधीक्षक आयुष गुप्ता को सौंपी गई, जिन्होंने Thursday सुबह जांच शुरू की और अपनी रिपोर्ट Police महानिरीक्षक वर्मा और Police महानिदेशक मकवाना को सौंप दी. जांच के दौरान, यह पाया गया कि Police दल ने हवाला के पैसों के बारे में अपने वरिष्ठों को भी सूचित नहीं किया था.
उनका पर्दाफाश तब हुआ जब Thursday सुबह पैसा गंवाने वाले व्यापारी ने कोतवाली Police स्टेशन पहुंचकर पूछताछ की.
आयुष गुप्ता की जांच के आधार पर, सिवनी एसपी ने बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, हेड constable माखन और रवींद्र उइके, constable जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, रितेश (ड्राइवर), नीरज राजपूत, केदार और सदाफल सहित Policeकर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया है.
–
एससीएच
You may also like
Breaking News: पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार, राजस्थान में छिपी थी अभिषेक गुप्ता की कातिल
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषिक की, यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल ने ठोके शानदार शतक
बच्चे की मां... अस्पताल ने लगाया ऐसा पोस्टर की रो पड़ा पिता, हाईकोर्ट ने भी जमकर लगाई फटकार, जानें मामला
जया किशोरी का रटा-रटाया अंदाज भी है अव्वल दर्जे का, हीरे की अंगूठी पर अटरी नजर, सूट में सुंदरता पर आया दिल
बिहार चुनाव 2025: मुंगेर में भगवा करेगा विस्तार या फिर राजद लेगी 2020 में मिली मामूली हार का बदला