चेन्नई, 6 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor रोशन मेका बहुत जल्द पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चैंपियन’ में दिखाई देंगे. इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रदीप अद्वैतम डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट आ गई है.
यह फिल्म 25 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने social media पर लोगों को दी.
इसका एक पोस्टर जी स्टूडियोज (साउथ) ने social media टाइमलाइन पर शेयर करते हुए लिखा, “खेल शुरू हो गया है. चैंपियन मैदान में उतर रहा है. इस 25 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में इस शानदार सफर का अनुभव करें.”
इसके पोस्टर में Actor रोशन एक प्लेन से उतरते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म को स्वप्ना सिनेमाज, आनंदी आर्ट क्रिएशंस, कॉन्सेप्ट फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.
‘चैंपियन’ ने अपने पहले पोस्टर से ही सनसनी मचा दी है. निर्माताओं ने रोशन के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का वीडियो जारी किया था.
इस वीडियो में रोशन मेका को एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाले एक जबरदस्त फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में देखा गया. वीडियो में रोशन लंबे बालों और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म में रोशन का किरदार अंग्रेजी शासन के खिलाफ एक साहसी कदम उठाता है. फिल्म में उनके किरदार का सफर मैदान के अंदर और बाहर, एक सच्चा चैंपियन बनने के संघर्ष से भरा है.
इस पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा का संगीत मिकी जे. मेयर ने दिया है. जाने-माने सिनेमैटोग्राफर आर. माधी ने कैमरा संभाला है. फिल्म की एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने की है और साईं कृष्णा दोनेपुडी इसके सह-निर्देशक हैं.
इसके अलावा, रोशन मेका बहुत जल्द निर्देशक शैलेश कोलानु के साथ काम करते दिखाई देंगे, जिन्हें ‘हिट’ फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है.
रोशन मेका तेलुगु Actor श्रीकांत के बेटे हैं. जानकारों का कहना है कि रोशन फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए कई प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Jokes: पति-पत्नी रात को टहलने निकले, अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा कि अब उन्हें वो काट लेगा… पढ़ें आगे
SMS fire incident: सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपए, अस्पताल अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट को हटाया
भारती सिंह ने साझा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
JEE Mains 2026: Registration Dates and Essential Information for Candidates
राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की जांच हो: निशिकांत दुबे