पुणे, 8 अक्टूबर . Maharashtra के पुणे में जनवरी में इंटरनेशनल साइकिल रेस का आयोजन होने जा रहा है. यह India में पहली बार होगा. यह रेस इंटरनेशनल साइकिल यूनियन में रजिस्टर्ड है. इसमें 50 देशों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. यह जानकारी पुणे के कलेक्टर जितेंद्र दुड्डी ने Wednesday को दी.
पुणे के कलेक्टर जितेंद्र दुड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य पुणे को एक वैश्विक शहर बनाना है. पुणे का नाम दुनिया भर में पहचाना जाना चाहिए. इसी उद्देश्य से हमने एक व्यापक पर्यटन योजना बनाई है और इसका क्रियान्वयन शुरू हो चुका है. पुणे को हमें ग्लोबल सिटी बनाना है. पुणे का नाम पूरे विश्व में होना चाहिए. उस उद्देश्य के तहत हमने एक अच्छा टूरिज्म प्लान बनाया है.”
उन्होंने कहा कि उस टूरिज्म प्लान का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है. इसके अलावा जनवरी में इंटरनेशनल साइकिल रेस को टीवी चैनलों के माध्यम से भी दिखाया जाएगा. उसके बाद दूसरे देश के लोगों को भी पुणे के बारे में जानकारी मिलेगी और वह घूमने के लिए आएंगे. इससे पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है. पुणे का नाम हर जगह पूछा जाएगा. उसके कारण बाहर से आने वाला पैसा पुणे में निवेश होगा. इस कारण सिर्फ नाम नहीं होगा, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.
पूरंदर विमानतल के भू-स्वामित्व और अधिग्रहण प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए पुणे के कलेक्टर ने कहा कि वहां के जो मालिक हैं, उनका काफी सालों से विमानतल का विरोध चल रहा था. जब हमने एक महीने में जमीन मापने की शुरुआत की थी तो लोगों का विरोध हुआ था. उसके बाद हमने काफी लोगों के साथ बैठक की, उसमें हमने एक मध्यम मार्ग निकालने की कोशिश की. जिस तरीके से एक प्रोजेक्ट होना चाहिए, उसमें सबसे पहले फायदा किसे होना चाहिए और वह किस तरीके से हो, इस पर समाधान निकालने की हमने कोशिश की.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती` सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी,` विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
16 साल की लड़की को लग गई गलत` लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख` रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
प्यारेलाल चौराहे बलिया को खोलने का मामला : कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांगा जवाब