New Delhi, 23 अक्टूबर . भाई दूज पर पूरे India में इस साल मजबूत कारोबारी माहौल देखने को मिल रहा है और इस दौरान 22,000 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है. इसमें अकेले दिल्ली का योगदान करीब 2,800 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. यह जानकारी Thursday को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की ओर से Thursday को दी गई.
इंडस्ट्री बॉडी ने कहा कि भाई और बहन के इस त्योहार को गिफ्ट्स, मिठाईयों और पारंपरिक अनुष्ठान के साथ मनाया जाता है.
भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक भाई दूज का त्योहार Thursday को शहरों, कस्बों और गांवों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया.
दिल्ली, Mumbai , jaipur, Ahmedabad, Lucknow, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, Bengaluru, पुणे और इंदौर सहित प्रमुख शहरों के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई और मिठाइयां, उपहार, परिधान, आभूषण और त्योहारी सामान की खरीदारी में उछाल देखा गया.
कैट के अनुसार, जिन प्रमुख श्रेणियों में अच्छी मांग देखी गई, उनमें मिठाइयां और सूखे मेवे, वस्त्र और साड़ियां, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण और गिफ्ट हैंपर शामिल थे.
ट्रैवल, कैब सर्विसेज, रेस्टोरेंट और होटलों में भी व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई.
चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भाई दूज न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि India की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है.
उन्होंने कहा, “भाई दूज केवल एक पारिवारिक त्योहार नहीं है. यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है जो पारिवारिक रिश्तों में प्रेम, त्याग और सम्मान की भावना को मजबूत करती है.”
खंडेलवाल ने आगे कहा कि इस वर्ष के फेस्टिव सीजन Government की ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को लोगों ने काफी सपोर्ट किया और व्यापारियों ने स्वदेशी उत्पादों की बेचने को प्राथमिकता दी.
कैट ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें पारंपरिक मिठाइयों, हाथ से बने उपहारों, सूखे मेवों और हथकरघा परिधान शामिल हैं.
फेस्टिव सीजन के व्यापक आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे त्यौहार India के गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि क्षेत्र की मजबूती को प्रदर्शित करते हैं, जो देश के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
–
एबीएस/
You may also like
ट्रंप के टैरिफ प्रेशर के बीच भारत-अमेरिका के रिश्ते पर क्या बोले पूर्व राजनयिक और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला?
स्कॉर्पियो में बैठकर जनसंपर्क कर रही चंदा यादव, पति खेसारी लाल के लिए जनता से अपील
तेलंगाना : मंत्री सुरेखा ने बेटी के गुस्से के लिए सीएम से माफी मांगी
Meta में मिलेगी जॉब, 2.50 करोड़ सालाना पैकेज! मार्क जुकरबर्ग दे रहे कॉलेज ग्रेजुएट्स को ये टेक जॉब्स
बर्थडे स्पेशल: केंद्रीय राजनीति के उतार-चढ़ाव में भी अडिग रहा अनुराग ठाकुर का जनाधार