रांची, 22 जून . झारखंड के हजारीबाग शहर के बॉडम बाजार स्थित श्री ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान पर रविवार दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की. गनीमत यह रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना के बाद शहर में दहशत है. घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. अपराधी एक बाइक पर आए थे. बाइक चालक ने हेलमेट से अपना चेहरा ढंक रखा था, जबकि मुंह पर गमछा लपेटकर पीछे बैठे शख्स ने पिस्टल से प्रतिष्ठान को लक्ष्य करते हुए लगातार छह राउंड फायरिंग की.
इसके बाद दोनों वहां से निकल गए. यह शहर का बेहद व्यस्त इलाका है. हमलावर की चलाई गई सभी गोलियां प्रतिष्ठान के शीशे के गेट पर लगी. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के पास भारी भीड़ जमा हो गई.
हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद के अलावा सदर थाना और लोहसिंगना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने प्रतिष्ठान के मालिक और प्रत्यक्षदर्शियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद वीडियो से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों का उद्देश्य ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में लूटपाट के बजाय दहशत फैलाने की थी. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि प्रतिष्ठान के मालिक को किसी आपराधिक गिरोह ने पहले कोई धमकी तो नहीं दी थी या फिर किसी के साथ उनकी रंजिश तो नहीं है.
हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने इस घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज दिनदहाड़े हजारीबाग के गोला रोड, बॉडम बाजार स्थित महावीर स्थान चौक के पास श्री ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. सौभाग्य से किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने शहर के व्यवसायियों और आम नागरिकों में भारी दहशत पैदा कर दी है. यह बेहद चिंताजनक स्थिति है. शांत और सौहार्द्र के लिए प्रसिद्ध हजारीबाग अब अपराधियों के निशाने पर है. लगातार एक के बाद घटनाएं हो रही हैं. आज हजारीबाग के व्यापारी और आम जनता भयभीत है, कहां है झारखंड सरकार ?”
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
Ranbir Kapoor की फिल्म रामायण का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश, दर्ज होगा ये रिकॉर्ड
Crime News: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ बार बार रेप करता रहा दरिंदा, बदनामी के डर से उसने उठा लिया बड़ा कदम
गोपाल खेमका हत्याकांड, CCTV आया सामने, तेजस्वी का सरकार पर हमला, SIT गठित
4,6,6,6,6,6: 24 साल के लड़के ने मारे 1 ओवर में 34 रन, अश्विन की टीम को TNPL के फाइनल में पहुंचाया
कंबोडिया और मलेशिया की यात्रा पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा