Lucknow, 5 अक्टूबर . देश के कुछ राज्यों में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की आशंका के बाद उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. औषधि प्रशासन ने राज्यभर में इस सिरप की बिक्री और वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है. साथ ही सभी जिलों को आदेश जारी कर संबंधित बैच के नमूने राज्य औषधि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त दिनेश कुमार तिवारी ने Sunday को आदेश जारी करते हुए कहा कि तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स स्रेशन फार्मास्यूटिकल (निर्माता– नं. 787, Bengaluru हाईवे, सुंगुवाचत्रम) द्वारा तैयार कोल्ड आरआईएएफ सिरप (बैच नं. एसआर-1-3, निर्माण मई 2025, एक्सपायरी अप्रैल 2027) में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल जैसे विषैले रसायनों की मौजूदगी की आशंका जताई गई है. ये रसायन मानव शरीर के लिए अत्यंत खतरनाक हैं और इनका सेवन बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है.
सहायक आयुक्त ने सभी औषधि निरीक्षकों, औषधि विक्रेताओं और Governmentी व निजी अस्पतालों को आदेश दिया है कि उक्त बैच के कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानों और अस्पतालों में उपलब्ध स्टॉक के नमूने तत्काल Lucknow स्थित राज्य औषधि प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे जाएं. सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस सिरप की उपलब्धता की जांच करें, नमूने एकत्र करें और ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें.
इसके साथ ही निर्माण प्रयोगशालाओं को भी सिरप में प्रयुक्त प्रोपलीन ग्लाइकॉल के नमूनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. दिनेश तिवारी ने कहा कि Lucknow प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी उत्पादक और वितरक के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. राज्य Government ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच पूरी होने तक उक्त बैच के कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पूर्णतः बंद रखा जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान