Bhopal , 12 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बदलाव का संदेश देने वाला बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने जनजातीय वर्ग का गौरव लौटाया है.
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्र एवं राज्य Governmentों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया एनजीओ मीट में Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh जनजातियों का घर है. देश में सबसे ज्यादा जनजातियां Madhya Pradesh में निवास करती हैं.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में जनजातियों का गौरव लौटा है. हमारे Prime Minister मोदी उन्हें पूज रहे हैं. आज President भवन से लेकर गांवों के पंचायत भवनों तक जनजातीय भाई-बहनों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है. पीएम जन-मन और धरती आबा जैसे अभियान जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण का आधार बन रहे हैं. गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं से जनजातीय भाई-बहनों का जीवन आसान हुआ है. पेसा नियमों ने जनजातीय भाई-बहनों को सशक्त बनाया है.
Chief Minister यादव ने कहा है कि हम गौरव से भरे हैं कि Madhya Pradesh, देश का सर्वाधिक जनजातीय आबादी वाला प्रदेश है. प्रदेश में जनजातीय वर्ग की 21 प्रतिशत आबादी निवास करती है. जनजातीय वर्ग के लोग प्रकृति का संरक्षण करते हुए इसी की छाया में अपना जीवन बिताते हैं. इन सभी जनजातियों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए हमारी Government कटिबद्ध है. जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए Government द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को बेहद गौरवपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी. जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए विचार मंथन जरूरी है. इसके लिए देशभर से स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी Bhopal में एकत्रित हुए हैं. इस विचार मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह हमारी पूंजी है. जनजातियों के कल्याण के लिए Government सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रम चलाने वाली संस्थाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनजातीय समुदाय के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक कल्याण के लिए गैर-Governmentी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस पुनीत कार्य में राज्य Government पूरी प्रतिबद्धता के साथ संस्थाओं के साथ खड़ी है. जनजातीय कल्याण हमारी Government की प्रतिबद्धता है. राज्य Government ने जबलपुर में रानी दुर्गावती के 300वें जयंती वर्ष में उन्हें समर्पित कैबिनेट बैठक का आयोजन किया. राज्य Government राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के जनहितैषी कार्यों को भी जनता के बीच लेकर आई है. हमारी Government ने खरगोन जैसे ट्राइबल बेल्ट में टंट्या मामा भील के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित किया है.
उन्होंने कहा कि शासन के कार्यों में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग मिलने से लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को प्रदेश के जबलपुर और आलीराजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के जरिए भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का समारोह मनाया जाएगा.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

एनसीआरटीसी ने दुहाई डिपो में शुरू की 'सोलर ऑन ट्रैक' योजना, देश में अपनी तरह की पहली पहल

झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 37 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त, पांच गिरफ्तार

गुजरात की वोˈ लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी﹒

इस्लामाबाद में हुए धमाके के बाद 8 श्रीलंकाई खिलाड़ी स्वदेश लौटे, दूसरा वनडे हुआ रद्द

भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं... भारतीय मीडिया पर भड़का तुर्की, बोला- दुष्प्रचार किया जा रहा




