रांची, 26 अक्टूबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित सात बच्चों की जिंदगी से बड़ा खिलवाड़ हुआ है. इन्हें अस्पताल के ब्लड बैंक में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया. यह मामला उजागर होने के बाद Jharkhand हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई है.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने Sunday को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिले के सिविल सर्जन सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. उन्होंने पीड़ित बच्चों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और सभी बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी राज्य Government की ओर से उठाने की घोषणा की है.
चाईबासा सदर अस्पताल स्थित Governmentी ब्लड बैंक में 13 सितंबर को एक सात वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को रक्त चढ़ाया गया था. 18 अक्टूबर को उसकी फॉलो-अप जांच में एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि छह अन्य बच्चों को भी संक्रमित खून चढ़ाया गया था. इनमें से दो बच्चे अभी भी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड में भर्ती हैं.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. Chief Minister ने राज्य के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराने और पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
इससे पहले Jharkhand हाईकोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य स्वास्थ्य सचिव और चाईबासा के सिविल सर्जन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्य Government की पांच सदस्यीय जांच टीम Saturday को रांची से चाईबासा पहुंची और ब्लड बैंक, पीकू वार्ड व लैब का निरीक्षण किया. टीम ने ब्लड स्क्रीनिंग से लेकर रिकॉर्ड रखरखाव तक कई गंभीर अनियमितताएं पाईं.
स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि थैलेसीमिया मरीजों में संक्रमण किस माध्यम से फैला. जांच की जा रही है कि क्या बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाया गया या संक्रमण किसी अन्य कारण से हुआ. अधिकारियों ने ब्लड बैंक के सभी डोनर्स का पता लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. फिलहाल ब्लड बैंक को केवल आपात स्थिति में ही संचालित करने की अनुमति दी गई है.
–
एसएनसी/एसके
You may also like

चाईबासा HIV संक्रमण मामला: CM सोरेन का सख्त एक्शन, सिविल सर्जन निलंबित; पीड़ित परिवार को 2-2 लाख की सहायता

किसानों की बल्ले-बल्ले: योगी सरकार दे रही मुफ्त बीज, सब्सिडी पर गेहूं-चना-मसूर!

रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या` देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

बिहार चुनाव : बेलदौर में जेडीयू की मजबूत पकड़, विपक्ष के लिए कठिन चुनौती

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से तगड़ा झटका, जासूसी मामले में जमानत रद्द!




