Next Story
Newszop

घटिया राजनीति छोड़कर विपक्ष को देशहित में साथ देना चाहिए: किरेन रिजिजू

Send Push

New Delhi, 30 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Lok Sabha में दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मेरा मानना है कि आज Lok Sabha में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद सवाल या संदेह की कोई बात नहीं बची है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ स्पष्ट रूप से समझाया और सरकार की मंशा से अवगत कराया. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भारत पहले से कहीं अधिक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है. आज प्रधानमंत्री के भाषण के बाद मुझे लगता है कि विपक्ष अपनी घटिया राजनीति छोड़कर उनका और देश का साथ देगा. अगर प्रधानमंत्री के भाषण के बाद भी उनके मन में कोई सवाल है तो मैं कुछ नहीं कह सकता. मुझे बस उन पर तरस आता है. कांग्रेस द्वारा रचा गया नैरेटिव और पाकिस्तान में जो चल रहा है, दोनों बहुत मिलते-जुलते हैं.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सही कहा है कि संकीर्ण मानसिकता से बयान देने से कुछ हासिल नहीं होगा, सभी को राष्ट्रहित में सोचना चाहिए. अगर चिदंबरम जैसे पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश करेंगे, तो स्वाभाविक रूप से सभी को इस पर आपत्ति होगी.”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Lok Sabha में दिए गए भाषण पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने दिखा दिया कि नरेंद्र मोदी दुनिया के शीर्ष नेता हैं. उन्होंने देश को बताया कि जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने फोन किया, तब भी उन्होंने एक घंटे तक फोन नहीं उठाया. भारत आज वैश्विक स्तर पर एक मजबूत देश के तौर पर स्थापित है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि आज राज्यसभा में सार्थक चर्चा हुई. संसद सुचारू रूप से चली और मैंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ‘सिंदूर स्मारक’ बनाने की भी मांग की है.

एकेएस/डीकेपी

The post घटिया राजनीति छोड़कर विपक्ष को देशहित में साथ देना चाहिए: किरेन रिजिजू appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now