देहरादून, 19 सितंबर . उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने राज्य की भाजपा Government पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य Government ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा, “उत्तराखंड की Government ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है. सत्ता के तहत जब भ्रष्टाचार होता है, तो वो शिष्टाचार माना जाता है. विपक्ष में होने पर सही आवाज उठाने पर भी भ्रष्टाचारी माना जाता है.”
सीबीआई का नोटिस मिलने पर हरीश रावत ने कहा, “वे हमारे दोस्त हैं, जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, वे हमारे पास आते हैं. इस बार भी आए हैं और हम उनके सम्मान का सम्मान करेंगे. मैंने उनसे अक्तूबर में मिलने का आग्रह किया है. ये सब चलता रहता है, लेकिन अब बहुत हो गया है. मुझे लगा था कि उम्र हो चली है और मुझे शायद छुटकारा इन चीजों से मिल जाए, लेकिन हमारे दोस्त हमारा सम्मान करना चाहते हैं. उनका स्वागत है.”
सिर्फ कांग्रेस नेताओं के पास ही सीबीआई और ईडी के नोटिस आने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा, ऐसे बहुत से नेता हैं, जिन्हें भाजपा महाभ्रष्ट कहती थी. आज वे सभी नेता भाजपा का हिस्सा हैं और उन्हें जैसे क्लीन चीट दे दी गई है. भाजपा के वाशिंग मशीन में बड़ी ताकत है.
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है. देहरादून की आपदा हमें बहुत सारी चेतावनी एक साथ दे रही है. अभी तक आपदा पहाड़ों में आ रही थी. 2013 में भी आपदा आई थी, देहरादून में उसका असर नहीं दिखा था. मगर इस बार देहरादून को बड़ा नुकसान हुआ है. देहरादून की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए Government और यहां स्थित बड़ी-बड़ी संस्थाओं द्वारा कोई रणनीति नहीं बनाई गई है.
अधिकारी अगर मंत्रियों के फोन नहीं उठा रहे हैं. इसका अर्थ है शासन प्रभावहीन हो चुका है.
उन्होंने कहा, अधिकारी अगर मंत्रियों के फोन नहीं उठा रहे हैं. इसका अर्थ है शासन प्रभावहीन हो चुका है. Chief Minister आपदा के बाद दौरा कर रहे हैं, अच्छी बात है लेकिन बड़े पैमाने पर टूटे पुलों का कारण क्या है. क्या वे कमजोर ही बनाए गए थे. इसका जवाब Government को देना होगा.
–
पीएके/
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो` समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना
MP में सरकार का बड़ा एक्शन, कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से डॉक्टर आधी रात गिरफ्तार
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका` ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमिका का मजेदार लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया