Next Story
Newszop

हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन राक्षस है : अखिलेश यादव

Send Push

New Delhi, 29 जुलाई . समाजवादी पार्टी के प्रमुख और Lok Sabha सांसद अखिलेश यादव ने चीन के विषय पर सरकार को सावधान किया है. Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना हमारे देश को आतंकवाद से खतरा है.

Lok Sabha में अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इस मुल्क के पीछे चीन खड़ा है, जिससे हमें सावधान रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी ने हमेशा देश की सरकारों को चेताया है कि हमारा खतरा पाकिस्तान नहीं है, बल्कि चीन है. न सिर्फ वह (चीन) समय-समय पर हमारी जमीन छीन रहा है, बल्कि हमारे बाजार को भी छीनने का काम कर रहा है.

सपा प्रमुख ने मांग उठाई कि सरकार को चीन और पाकिस्तान पर लगाम लगाने के लिए 10 या 15 साल के लिए ऐसा फैसला लेना चाहिए, जिससे वहां से हमारा कारोबार कम होता चला जाए. उन्होंने कहा कि अगर चीन से हमारा कारोबार कम नहीं हुआ तो हम भारत को आत्मनिर्भर नहीं बना पाएंगे.

अखिलेश यादव ने सदन में फिर दोहराया कि अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन राक्षस है. वह हमारी जमीन और हमारा बाजार दोनों छीन लेगा. उन्होंने सदन में सरकार से सवाल करते हुए कहा, “क्या भारत सीमा पर चीन से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है? इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.”

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने यह भी मांग की कि सरकार को डिफेंस बजट को भी बढ़ाना चाहिए और यह जीडीपी का कम से कम 3 प्रतिशत होना चाहिए.

Lok Sabha में सपा प्रमुख ने ‘ऑपरेशन महादेव’ की टाइमलाइन पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल किया कि ‘पहलगाम के आतंकवादियों का एनकाउंटर कल (28 जुलाई) ही क्यों हुआ?”

सदन में अखिलेश यादव ने ‘अग्निवीर’ का विषय भी उठाया. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है जब इतनी महत्वपूर्ण बहस हो रही है तो सरकार अपनी अग्निवीर वाली योजना को वापस लेने का काम करेगी.”

डीसीएच/

The post हमें पाकिस्तान से खतरा है, तो चीन राक्षस है : अखिलेश यादव appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now