New Delhi, 2 अक्टूबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ‘डंकी’ रूट से India से अमेरिका में मानव तस्करी से जुड़े मामले में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. एएनआई ने इस साल जुलाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
आरोपियों की पहचान Himachal Pradesh के धर्मशाला निवासी सनी और दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी शुभम संधाल के रूप में हुई. दोनों पर मानव तस्करी और धोखाधड़ी करने के आरोप हैं. इन दोनों को मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी की दिल्ली के तिलक नगर इलाके से गिरफ्तारी के लगभग तीन महीने बाद पकड़ा गया था.
एनआईए ने पंजाब Police की तरफ से दर्ज मामले के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी. 18 फरवरी को पंजाब के तरनतारन के गोइंदवाला Police स्टेशन में केस दर्ज हुआ था. एनआईए मार्च में पंजाब Police से मामला अपने हाथ में लिया. 13 मार्च को एनआईए ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा लिखा था.
जांच में सामने आया कि सनी, ‘डंकी’ रूट से मानव तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था. 2021 से 2023 तक मेक्सिको में रहने के दौरान, उसने गोल्डी और अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराने और पीड़ितों को गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखने में मदद की. उसने हवाला और बैंक ट्रांसफर के जरिए भुगतान प्राप्त किए.
जांच एजेंसी के अनुसार, साल 2023 में India लौटने के बाद आरोपी सनी लॉजिस्टिक्स कॉर्डिनेटिंग करता रहा, हवाला ट्रांजेक्शन को मैनेज करता रहा और सीधे ‘डंकी’ रूट से पीड़ितों को भेजता रहा.
शुभम संधाल एक हवाला एजेंट था. वह मुख्य रूप से गोल्डी और उसके साथियों की ओर से संचालित मानव तस्करी सिंडिकेट के लिए अवैध धन ट्रांजेक्शन में शामिल था. एनआईए की जांच से पता चला है कि शुभम ग्राहकों से पैसे इकट्ठा करता था और हवाला नेटवर्क के जरिए उसे विदेश भेजता था. उसका मुख्य काम भारत, मैक्सिको और यूएस के बीच अवैध धन का प्रबंधन और स्थानांतरण करना था.
इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ एएनआई की जांच जारी है. जांच एजेंसी अवैध तस्करी सिंडिकेट्स को ध्वस्त करने के लिए काम कर रही है, जो कानूनी वीजा के झूठे वादों के साथ मासूम लोगों को ठगने और शोषण करने में शामिल हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली