Lucknow, 26 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश Government पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान लगातार खाद के संकट से जूझ रहे हैं. धान के बाद अब गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए भी किसानों को डीएपी और एनपीके जैसी उर्वरकें नहीं मिल रही हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि Government किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी, महोबा, फतेहपुर, बदायूं, अमेठी समेत अन्य जिलों में सहकारी समितियों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. किसान दिन भर इंतजार करते हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती है. हर दिन सैकड़ों किसान निराश होकर वापस लौट रहे हैं. प्रदेश में जबसे ये Government आई है, खाद संकट कम नहीं हो रहा है. खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी जारी है.
उन्होंने कहा कि Government ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. किसानों की लगातार उपेक्षा हो रही है. Government किसानों के प्रति संवेदनहीन है. यह किसान विरोधी Government है. Government पूरी साजिश के तहत किसानों को खेती और उनकी जमीनों से दूर कर रही है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश के किसान को पहले धान की फसल के लिए खाद नहीं मिली. कई जगहों पर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ. किसान घायल हुए. अब वही स्थिति गेहूं की फसल के लिए भी है. महोबा में हजारों किसान खाद के लिए सहकारी समितियों पर पहुंचे, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों के अलावा किसी को खाद नहीं मिली. लखीमपुर में सहकारी समितियों पर खाद नहीं पहुंची.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

आज का धनु राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : भागदौड़ भरा रहेगा दिन, धन लाभ के मिलेंगे कई अवसर

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन आज

अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये` चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान

Bihar Assembly Election 2025: CM नीतीश कुमार ने गिरा दिया अपने दुलरुआ का विकेट, JDU से निकाले गए गोपाल मंडल

आज का वृश्चिक राशिफल, 27 अक्टूबर 2025 : महत्वपूर्ण टेंडर में प्राप्त होगा, अधिकारियों का सहयोग मिलेगा




