एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान हुए विवादों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी. दोनों क्रिकेट बोर्ड ने एक दूसरे के खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी. जिसके चलते 25 सिंतबर को सूर्यकुमार यादव आईसीसी की सुनवाई में शामिल हुए थे. जहां उन्हें फटकार लगाई गई थी. वहीं, बीसीसीआई ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी. जिस पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है.
पाकिस्तान खिलाड़ियों पर आईसीसी का एक्शन
साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में उकसाने वाले इशारे किए थे. साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था. वहीं, हारिस रऊफ ने विमान गिराने जैसा इशारा किया था. जिसके चलते आईसीसी की ओर से हारिस रऊफ पर आक्रामक इशारे और अनुचित व्यवहार के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को उनके ‘गनशॉट’ जश्न के लिए केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
रऊफ की यह हरकत खेल भावना के खिलाफ थी, जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया. उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान ‘6-0’ का इशारा करते हुए लड़ाकू विमान गिराने जैसे इशारे किए थे. जिसे भारतीय पक्ष ने संवेदनशील और उत्तेजक करार दिया था. ICC ने भी इस मामले की जांच के बाद रऊफ को उनके व्यवहार के लिए दंडित करने का फैसला किया. हालांकि, हारिस रऊफ को बैन का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे में वह भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का हिस्सा बन पाएंगे.
साहिबजादा फरहान ने क्या किया था?
साहिबजादा फरहान ने सुपर-4 के इस मुकाबले में एक शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने गनशॉट सेलिब्रेशन किया था. यानी उन्होंने मैदान पर बंदूक चलाने जैसा इशारा किया था. पहलगाम हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में यह जश्न संवेदनशील माना गया. जिसके चलते आईसीसी ने उन्हें चेतावनी दी है आगे ऐसा ना करने की सलाह दी है.
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड