सासाराम। रोहतास में बुधवार की देर रात सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दरोगा ज्ञानदीप कुमार घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी का शव पंखे से लटका देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना करगहर थाना क्षेत्र की है। घटना थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में घटी है, जहां पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते थे।
पति-पत्नी में विवाद से जुड़ा मामला
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(SDPO) कुमार वैभव ने बताया, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण यह घटना हुई है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे कुछ देर में करगहर पहुंच रहे हैं।
पांच माह पहले हुई थी शादी
सूत्रों के अनुसार ज्ञानदीप कुमार की शादी 5 महीने पहले ही मोतिहारी में हुई थी। शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है।
वैशाली की रहने वाली थी मृतका
जानकारी के मुताबिक मृतका मूल रूप से वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली थी। उसका ससुराल मुजफ्फरपुर के तारू थाना क्षेत्र में है। शादी के बाद वह पति के साथ रोहतास जिले में रह रही थी।
एफएसएल टीम और पोस्टमॉर्टम की तैयारी
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी उपस्थिति में एफएसएल टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। साथ ही परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!