नई दिल्ली: लगातार कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रहे सोने की कीमतों पर ब्रेक लग गया है। आज करवाचौथ से एक दिन पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार (9 अक्टूबर) को घरेलू बाजार में इन दोनों कीमती धातुओं के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक सोना करीब 1,22,650 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,48,700 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी कमजोर रुझान के साथ ट्रेड हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिसले भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। Comex पर सोना 4,061.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,070.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 38.30 डॉलर की गिरावट के साथ 4,032.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस सप्ताह 4,081 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.45 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 48.99 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.88 डॉलर की गिरावट के साथ 48.11 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 49.19 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं।
बुधवार को सोने की कीमत
अमेरिका में वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कुछ विभागों में कामकाज ठप रहने (शटडाऊन) से उत्पन्न भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के अनुरूप, राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और यह 2,600 रुपए की तेजी के साथ 1,26,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं।
You may also like
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले` जरूर कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त
डाक विभाग का कस्टमाइज स्टांप टिकट लॉन्च, अब भी जीवित है पत्र और डाक की आत्मा
सास को जहर देकर मारने वाली बहु गिरफ्तार
लीवर की सेहत: घरेलू उपायों से करें सफाई और देखभाल
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते` हैं सिर वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप