Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में आईटी एसोसिएशन सिरसा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सभी कंप्यूटर दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा। एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर इस हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
आईटी एसोसिएशन के प्रधान अंकुश खन्ना, उपप्रधान संदीप मक्कड़, खजांची रमेश जांगड़ा, सुरेश मेहता, वीरेंद्र, मुकेश जांगड़ा, संजय जैन, रोमी, विशाल शर्मा और मोहित मेहता सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि पहलगाम में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि पहले पठानकोट, फिर उदयपुर, पुलवामा और अब पहलगाम में आतंकियों ने खूनी खेल खेला, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए सरकार को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ज मू कश्मीर में धारा 370 तो हटा दी, लेकिन वहां शांति अभी भी कायम नहीं हो सकी है। वहां के लोगों की भी यही मांग है कि धारा 370 हटाने के साथ-साथ यहां शांति कायम की जाए, ताकि लोग आराम से जीवन यापन कर सकें।
You may also like
2025 से 2026 तक ये राशि वालो लोग राजा की तरह बिताएंगे जिंदगी, हर फ़रियाद होगी पूरी
आज का मकर राशि का राशिफल 14 मई 2025 : तनाव की स्थिति बनने की संभावना
Namashi Chakraborty ने बॉलीवुड में फेवरिटिज्म पर उठाए सवाल
आज का मिथुन राशि का राशिफल 14 मई 2025 : दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, बच्चों की पढ़ाई में आप भी करेंगे मेहनत
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा