Bihar News : नगर के वैकल्पिक मार्गों की जाल बिछाने की तैयारी है जिससे नगरवासी और दूरदराज की यात्रा करनेवाले यात्री जाम के झाम से बच सकें। नवादा नगर के अलग-अलग छोरों को जोड़ने के लिए रिंग रोड की परिकल्पना भी धरातल पर स्वरूप लें इसको लेकर प्रयास तेज हुआ है।
इस कड़ी में बीते दिनों पहले नगर परिषद कार्यालय द्वारा नवाचार हुआ। जमुआवां पटवासराय के पास डा. गंगा रानी सिन्हा कॉलेज के पास से राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 20 पर मस्तानगंज तक बाईपास निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने जेसीबी मशीन से प्रारंभिक तौर पर कच्चे मार्ग के निर्माण की शुरुआत की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता जिला परिषद सदस्य विनीता मेहता वार्ड पार्षद पति कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी वार्ड पार्षद सुनील देवी वार्ड पार्षद साबो देवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टमाटर मुखिया जदयू के जीतेंद्र साव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जेसीबी मशीन के सहयोग से कच्चे मार्ग निर्माण की रूपरेखा हो रही तैयार
मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि वह नवादा नगर के विकास और सुंदरीकरण कार्य को कटिबद्ध है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने इस बाईपास की परिकल्पना को रखा था।
जिसपर मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी है। इस पथ के निर्माण से झारखंड की ओऱ से आनेवाले यात्री एनएच-20 पर मस्तानगंज से होते हुए निंगारी महद्दीपुर साहबचक के रास्ते डॉ. गंगा रानी सिन्हा कालेज के पास निकलकर कादिरगंज की ओर प्रस्थान कर जायेंगे।
वाहनों का जमुई झाझा मुंगेर भागलपुर आदि जाना आसान हो जायेगा। मुख्य पार्षद ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष छह मांग को लेकर पत्र सौंपा था जिसपर सीएम ने सहमति जताई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय से नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र जारी किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित प्रथम चरण की कार्रवाई की सूचना बिहार सरकार व संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया गया।
मुख्य पार्षद ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार शर्मा से इस पथ निर्माण पर विचार-विमर्श करके प्राथमिक तौर पर कार्य का शुभारंभ किया। दो जेसीबी मशीन के सहयोग से कच्चे मार्ग के निर्माण रूपरेखा खींचना तय हुआ है।
कच्चे मार्ग के निर्माण की हो गई है शुरुआत
बीते दिनों पहले कच्चे मार्ग के निर्माण की शुरुआत हो गई। पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बाईपास निर्माण को गंभीरता से लिया गया और जिसे जल्द ही शुरुआत करने की आश्वासन दिया गया है। फिलहाल करीब सात से आठ किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण को लेकर कच्चे रास्ता निकाला जा रहा है। करीब एक महीने में कच्चा रास्ता निकल जायेगा।
विभागीय स्वीकृति मिलते ही इसपर पक्की सड़क का निर्माण होगा जिसमें छह से सात महीने तक लग सकते है। फिलहाल इस मिनी बाईपास के निर्माण होने से नगरवासियों को जाम से निजात मिलेगी। नगर की सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।
You may also like
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत 〥
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज 〥
Health: अगर आपका दिमाग स्वस्थ है तो आपका शरीर भी स्वस्थ है, दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाली अपनी इन आदतों को बदलें
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका? 〥
स्वामी रामदेव की फिटनेस रहस्य: 59 साल की उम्र में भी कैसे रहें स्वस्थ