कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मशहूर ढाबा में ग्राहकों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ किया. आपको बता दें कि परिवार संग खाना खाने आए एक ग्राहक ने जैसे ही अपनी थाली में रखी तंदूरी रोटी तोड़ी, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई. रोटी के अंदर से एक मरी हुई छिपकली निकली.
कहां की है ये घटना?
दरअलस, ये घटना के चौबेपुर के पास जीटी रोड हाईवे पर बने बाजपेई रमैया ढाबा की बताई जा रही है. जहां पर एक ग्राहक की थाली में तंदूरी रोटी के अंदर छिपकली निकली. ऐसा बताया जा रहा है कि रोटी बनाने वाले कारीगर ने अनजाने में छिपकली को रोटी के साथ ही तंदूर में सेक दिया था.
रोटी खाने के बाद ग्राहक की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं. इस घटना का वीडियो ग्राहक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से फैल रहा है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग और राहगीर ढाबा संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गई है, ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके.
You may also like
जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए पंजाब के दो जवानों का पैतृक गांवों में हुआ संस्कार
सीएम योगी से मिलीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
लखनऊ : यूपी विधानसभा मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू, बदला रहेगा यातायात मार्ग
वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है, देश की जनता के खिलाफ गहरी साजिश: अजय राय
पूसीरे ने माल अनलोडिंग में 2.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की