अमरोहा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जहां जिले के निजी अस्पताल (Private Hospital) के डॉक्टर (Doctor) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टर के पास एक महिला (Woman) ने पित्त में स्टोन (Stone) होने के बाद ऑपरेशन (Opreation) कराया था। ऑपरेशन के बाद महिला (Woman) के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जब महिला ने सीटी स्कैन (CT Scan) कराया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दी थी काटन जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला अमरोहा जनपद का है। जहां गांव निवासी इमली बाली मढ़ेया महिला राधा का निजी अस्पताल पैसल नर्सिंग होम में ऑपरेशन कराया गया था। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही महिला के पेट में पश पड़ने लगा और दर्द बढ़ने लगा, जिसको देखकर परिजनों ने महिला का सीटी स्कैन कराया। महिला का सीटी स्कैन कराने के बाद डॉक्टर की लापरवाही उजागर हुई। डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान काटन पेट में छोड़ दी थी, जिसके कारण महिला दर्द से कराहती रही।
परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर अस्पताल स्टाफ से की मारपीट आपको बता दें कि महिला का सीटी स्कैन कराने के बाद गुस्साए परिजन निजी अस्पताल पैसल नर्सिंग होम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से उसकी लापरवाही लेकर शिकायत की लेकिन, डॉक्टर ने महिला के परिजनों को टरका दिया। इसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने वहां पर जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। वहीं हंगामे के दौरान परिजनों की अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट भी हो गई और मरीज के परिजन इलाज के पैसे की डिमांड भी करने लगे। इस दौरान किसी ने हंगामे की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के समझाने में जुट गई।
You may also like
UP: पत्नी प्रेमी के साथ $ex करने में थी व्यस्त, तभी आ गया पति और फिर बदल गया उसका भी मन, तीनों ने कर दी हदे पार
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 8 मई 2025 को इस रेट से बिके
पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि
बचपन में लिया स्वस्थ आहार, समय पूर्व मासिक धर्म नहीं होने देता : अध्ययन
IPL 2025: LSG vs RCB, मैच-59 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत