Next Story
Newszop

iPhone 15 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! Amazon Freedom Festival Sale में मिलेगा इतना सस्ता

Send Push

Amazon Sale 2025 शुरू होने में बस दो दिन बचे हैं, सेल के दौरान वैसे तो हजारों प्रोडक्ट्स आपको छूट के साथ मिलेंगे लेकिन आज हम आपको सेल के दौरान iPhone 15 पर मिलने वाली डील के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में आईफोन 15 को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका मिलेगा. अमेजन सेल के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया गया है, शॉपिंग बिल का अगर आप भुगतान एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए करेंगे तो आपको अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

iPhone 15 Price in India

2023 में इस आईफोन मॉडल को 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी सेल शुरू होने से पहले ये फोन 61 हजार 400 रुपए में बेचा जा रहा है. अमेजन सेल के दौरान इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको बैंक ऑफर्स के बाद 58 हजार 249 रुपए में मिल जाएगा. आईफोन 15 पर डिस्काउंट के अलावा अगर आप एडिशनल डिस्काउंट चाहते हैं तो आप पुराना फोन एक्सचेंज कर 47 हजार 150 रुपए तक की छूट का बेनिफिट उठा सकते हैं. यही नहीं, सेल में इस फोन को आप बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं.

Amazon Offers: ये मॉडल्स भी हो जाएंगे सस्ते

आईफोन 15 के अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra और OnePlus 13R को भी सस्ते में बेचा जाएगा. अमेजन के मुताबिक, ग्राहकों को सेल के दौरान मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट का फायदा मिलेगा.

iPhone 15 Specifications

अगर आप भी आईफोन 15 को सेल के दौरान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले है जो सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसके अलावा इस हैंडसेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ए16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

Loving Newspoint? Download the app now