उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल, ब्यूटी पार्लर संचालिका के पड़ोस में 16 साल का किशोर रहता था. दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और देखते ही देखते उनका अफेयर शुरू हो गया.
रोज दोनों मिलने जुलने लगे. किशोर के माता-पिता को कभी एहसास ही नहीं हुआ कि उनका बेटा किस राह पर जा रहा है. क्योंकि महिला और किशोर की उम्र में काफी अंतर था. मगर कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. ब्यूटी पार्लर संचालिका इस बीच अपनी मौसी के यहां गीडा रहने गई. वो किशोर को मिलने के लिए वहां भी बुलाने लगी. तब किशोर के माता-पिता को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला.
उन्होंने बेटे को समझाया भी. कहा- बेटा ये सब गलत है. ऐसा मत करो. मगर कुछ दिन बाद ही किशोर अचानक घर से गायब हो गया. माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उधर ब्यूटी पार्लर संचालिका भी गायब थी. उसकी मां ने भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में पता चला कि महिला की बात किशोर से होती थी. जब पुलिस उस किशोर के घर पहुंची तो पूरा माजरा समझ में आया.
किशोर के माता-पिता ने महिला पर लगाया आरोप
किशोर के माता-पिता ने बताया कि वो महिला ही उनके बेटे को भगाकर ले गई है. वहीं, महिला के दोनों बच्चे फिलहाल अपनी नानी के यहां हैं. दोनों मां को याद कर रो रहे हैं. मामले में तिवारीपुर पुलिस जांच कर रही है.
मामले में पुलिस कर रही जांच, दोनों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया- किशोर के माता पिता ने ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसकी मौसी पर उनके बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला ने उनके बेटे को प्यार के झांसे में फंसाकर उसे भगाया है. हमने बेटे को समझाया था. मगर वो माना नहीं. उस महिला से मिलता रहा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोनों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.
You may also like
बीजद नेता लेखाश्री ने ममता बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- महिलाओं को दोष देना शर्मनाक
PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट
अजय देवगन की फिल्म ने 50 करोड़ के बजट में कमाए 342 करोड़
इजरायली संसद में पीएम नेतन्याहू बोले 'ट्रंप मेरे सबसे अच्छे मित्र'
दुल्हन का मजेदार डांस: पंजाबी गाने पर दूल्हे के साथ थिरकी, वीडियो हुआ वायरल