जब भी आप ऑफिस के काम से बाहर जाते हैं या छुट्टियां मनाने कहीं घूमने निकलते हैं, तो होटल में रुकना तो होता ही होगा। होटल का आरामदायक माहौल, सुकून भरा कमरा और बढ़िया सर्विस सबका दिल जीत लेती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि होटल में कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें आप अपने साथ घर ले जा सकते हैं और वो भी बिना किसी झिझक के? दरअसल, कई होटल अपने गेस्ट्स को खास अनुभव देने के लिए कुछ यूजफुल आइटम देते हैं, जिन्हें साथ ले जाना आपका पूरा हक है। तो अगली बार जब आप किसी होटल में रुकें, तो ध्यान रखें कि किन चीजों को आप बेफिक्र हो कर अपने बैग में डाल सकते हैं। चलिए जानते हैं।
बाथरूम में मौजूद सामान
जब आप किसी अच्छे होटल में रुकते हैं तो उसके बाथरूम में शैम्पू, कंडीशनर, बॉडी वॉश, साबुन, मॉइस्चराइजर जैसे सामान आपकी सुविधा के लिए अवेलेबल रहते हैं। होटल में मिलने वाले इन सभी सामानों को आप बिना झिझक अपने साथ घर ले जा सकते हैं। ये सामान खासतौर पर गेस्ट्स के लिए ही होते हैं और होटल इन्हें हर नए गेस्ट के लिए बदलता है। इसलिए इन्हें आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
बाथरूम स्लीपर भी हैं आपके ही लिए
अक्सर होटल में मिलने वाली डिस्पोजेबल चप्पलें सिर्फ एक बार के इस्तेमाल के लिए होती हैं। आपके इस्तेमाल करने के बाद अगले गेस्ट के लिए ये बदल दी जाती हैं। ऐसे में आप इन बाथरूम स्लीपर को घर ले जा सकते हैं और ट्रैवल या फ्लाइट के दौरान दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेशनरी आइटम भी ले जा सकते हैं साथ
होटल में मिलने वाले पेन, नोटपैड या पोस्टकार्ड जैसी चीजें आमतौर पर होटल के ब्रांड के साथ आती हैं। ये सामान ना सिर्फ उपयोगी होते हैं, बल्कि ट्रिप की याद भी बनाए रखते हैं। ऐसे में अगर आपके होटल रूम में अगर ये चीजें मौजूद है तो आप इन्हें भी अपने साथ ले जा सकते हैं।
चाय-कॉफी और कंडिमेंट्स
होटल रूम में मिलने वाली इंस्टेंट कॉफी, टी बैग्स, शुगर सैशे, क्रीमर आदि आपके उपयोग के लिए ही होते हैं। ये छोटे-छोटे पैकेट आसानी से बैग में रखे जा सकते हैं और घर या आपके अगले ट्रैवल में यूजफुल हो सकती हैं। ऐसे में आप इन चीजों को भी बेझिझक अपने साथ घर ला सकते हैं।
सिलाई किट, शू शाइन किट, शॉवर कैप
कुछ होटल अपने गेस्ट को एक्स्ट्रा फैसिलिटी देने के लिए उन्हें सिलाई किट, शॉवर कैप और शू शाइन किट प्रोवाइड कराते हैं। यूं तो ये चीजें काफी छोटी होती हैं लेकिन काफी उपयोगी भी होती हैं, इन्हें भी आप अपने साथ ले जा सकते हैं।
You may also like
सुहागरात पर दूल्हे ने खराब कर दिया` दुल्हन का मूड, बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…
सड़क सुरक्षा पर अभियान में डीटीओ ने वसूला 1.01 लाख का जुर्माना
हो गई है गैस तो तुरंत पी` लें इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
खाने हैं रोज ताजे मशरूम तो 15` दिन में इन 2 चीजों से घर में उगा डालिए कुकुरमुत्ता
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड