कोरियाई कार निर्माता किआ की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई सबसे सस्ती 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार कैरेंस क्लैविस ईवी की बुकिंग 22 जुलाई से शुरू हो रही है. इच्छुक ग्राहक इसे सिर्फ 25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. कैरेंस क्लैविस ईवी को कुछ दिनों पहले लॉन्च की गई 7 सीटर कार कैरेंस क्लैविस का इलेक्ट्रिक वर्जन है. ये कार 4 मॉडल में उतारी गई है, जिसमें HTK+, HTX, ER HTX और ER HTX+ का ऑप्शन शामिल है. इस कार की कीमत ₹17.99 लाख रुपए से शुरू होकर ₹24.49 लाख तक जाती है.
डिजाइन की बात करें तो यह पेट्रोल-डीजल वाले Carens Clavis जैसा ही है. बस इलेक्ट्रिक गाड़ी के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे चार्जिंग पोर्ट को आगे की बंद ग्रिल में दिया गया है. सामने की तरफ एलईडी डीआरएल पूरे चौड़ाई में फैले हुए हैं, इसके अलावा 17 इंच के नए एलॉय व्हील और नीचे अंडरबॉडी कवर दिया गया है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिमी है जो ICE मॉडल से 5 मिमी ज्यादा है.
सब सस्ती 7 सीटर इलेक्ट्रिक कारफीचर्स की बात करें तो यह भारत की सबसे किफायती थ्री-रो इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसमें गियर शिफ्टर को स्टीयरिंग कॉलम पर दिया गया है. केबिन में ज्यादा जगह मिलती है. इसमें 26.6 इंच का बड़ा पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप है जिसमें डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 90 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, लेवल 2 ADAS, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, वन-टच टम्बल सेकंड रो सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, एयर प्यूरिफायर और कई दूसरे फीचर्स भी दिए गए हैं.
क्लैविस ईवी की रेंजक्लैविस ईवी दो तरह की बैटरी के साथ आती है, ताकि अलग-अलग जरूरत वाले लोगों को सुविधा हो सके. बेस मॉडल में 42 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 404 किलोमीटर चल सकती है और इसमें 132 बीएचपी की मोटर व 255 एनएम का टॉर्क मिलता है, वहीं एक्सटेंडेड रेंज मॉडल में 51.4 kWh की बैटरी दी गई है जिससे रेंज बढ़कर 490 किलोमीटर हो जाती है और इसमें 169 बीएचपी की मोटर दी गई है जबकि टॉर्क वही 255 एनएम है.दोनों ही मॉडल में 4 लेवल की रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है, जिसमें i‑Pedal मोड भी शामिल है जिससे एक पेडल से गाड़ी चलाना आसान हो जाता है. पैडल शिफ्टर से ब्रेकिंग को अपनी पसंद के हिसाब से सेट किया जा सकता है.
You may also like
मानसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार एसआईआर मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
Jagdeep Dhankar Networth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जगदीप धनखड़, बतौर उपराष्ट्रपति क्या था वेतन, क्लिक कर जानें
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ, मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म`
ind vs eng: मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, ये प्लेयकर करेंगे ओपनिंग
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम है ये आविष्कार, देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं`