अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: गंभीर के लाडले का खेलना तय, पहले वनडे में इस खिलाड़ी डेब्यू, पर्थ में भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल

Send Push

IND vs AUS:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच पर्थ के मैदान में खेला जायेगा. भारतीय टीम की वनडे स्क्वाड 15 अक्टूबर को ही रवाना हो चुकी है और अब 19 तारीख को पहला मुकाबला खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया से 3 मैच (IND vs AUS) की वनडे सीरीज होनी है पहला 19 को पर्थ में दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में 25 अक्टूबर को तीसरा मैच सिडनी के ग्राउंड में खेला जायेगा. बता दें, यह दौरा (IND vs AUS) अब अलग नजर आ रहा है इसमें कप्तान बदल चुके है और रोहित-विराट लम्बे समय बाद वापसी कर रहे है. शुभमन गिल की कप्तानी में पहले मैच किन खिलाड़ी की जगह पक्की है. आइये जानते है.

गंभीर के लाडले का खेलना तय

IND vs AUS सीरीज में जब भारतीय टीम का चयन हुआ तो हर्षित राणा को देखकर हर कोई हैरान था. हाल ही में उन्हें महज 4 महीने के भीतर सभी फोर्मेट में डेब्यू करते हुए देखा गया है . वह एक मात्र गेंदबाज है जो टेस्ट, टी20 और वनडे में खेल रहे है. ऐसे में सब कोई हैरान है हर्षित के चयन से और इसलिए फैंस ने हर्षित को ट्रोल भी कर रहे है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की उछल वाली पिचों पर हर्षित जो लम्बे कद के उनका खेलना तय है.

बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों को मौका

रोहित शर्मा का ओपन करना तय हो चुका है वही बल्लेबाजी क्रम की बात करे तो शुभमन गिल रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आयेंगे. यशस्वी जायसवाल को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया में (IND vs AUS) नंबर 3 पर विराट कोहली एक बार फिर नजर आयेंगे, फैंस को उनसे विराट अवतार की उम्मीद भी है लम्बे समय के मैदान में वापसी कर रहे है. भारतीय टीम के उपकप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं, वह मिडिल आर्डर में माहिर बल्लेबाज हैं. भारत के लिए बेहतरीन कर सकते है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल उतर सकते है और नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी छठे नंबर पर खेल सकते. मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह के रूप में तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं.

IND vs AUS के पर्थ में पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें