वफादारी की बात जब भी निकलकर सामने आती है तो कई बार आपने लोगों के मुँह से सुना होगा कि कुत्ते जैसा कोई वफादार नहीं होता। जी हां एक बार यह बात सिर्फ़ से सत्य साबित हुई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। जहां 08 अगस्त की रात में एक घर में जहरीले सांप ने घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर रखवाली करने वाले से उस ज़हरीले सांप का सामना हो गया।
अब आप इस सोच में पड़े कि आख़िर ऐसा कौन सा रखवाला था। जिसने अपनी जान जोख़िम में डालकर घर मे घुसते ज़हरीले सांप से टक्कर ले लिया। तो हम आपको स्पष्ट रूप से बता दें कि वे दो कुत्ते हैं। जो गेट पर रखवाली कर रहें थे। उनसे सांप का सामना हो गया। जी हां काफी देर तक सांप घर के अंदर जाने की फिराक में लगा रहा, लेकिन कुत्तों ने मोर्चा संभाले रखा और अंत में इस लड़ाई का बहुत ही खतरनाक अंजाम हुआ, जिसे जानकर लोग भी हतप्रभ हैं। आइए जानते हैं पूरी कहानी…
रात के समय की है घटना…
बता दें कि औराई इलाके के जयरामपुर में डॉ. राजन ने घर बनवा रखा है। साथ ही उन्होंने जर्मन शेफर्ड प्रजाति के दो कुत्ता भी पाल रखा है। जिनका नाम शेरू और कोको था। रविवार रात को डॉ. के घर वाले दोनों कुत्तों को गेट पर रखवाली के लिए छोड़कर सो गए। इसी बीच वहां एक जहरीला नाग पहुंचा, जो सीधे घर की ओर जा रहा था। जिस पर दोनों ने तुरंत भौंकना शुरू कर दिया, लेकिन सांप भी काफी जिद्दी था। सो वो कुत्ते को देखकर वापस नहीं गया, बल्कि घर के अंदर जाने की कोशिश में लगा रहा।
नाग ने फन से की डराने की कोशिश…
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो सांप ने कई बार फन फैलाकर दोनों को डराने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं हटे। इसके बाद दोनों ने 5 फीट लंबे सांप पर हमला कर दिया। ऐसे में करीब घंटे भर चली इस लड़ाई में जीत कुत्तों की हुई। उन्होंने जहरीले सांप को घर में जाने से रोका ही नहीं अपितु उसको दो हिस्सों में कर डाला, लेकिन लड़ाई के दौरान ही सांप ने दोनों को डस लिया था। जैसे ही सांप मरा उसके कुछ देर बाद कुत्ते भी बेसुध होकर गिर पड़े।
चौकीदार ने की मदद की कोशिश…
डॉ. राजन के घर वालों ने बताया कि कुत्तों की आवाज सुनकर चौकीदार गुड्डू भी वहां पर पहुंच गया था, लेकिन इतने बड़े सांप को देखकर उसकी भी हालत खराब हो गई। उसने कई बार कुत्तों को सांप के डंस से बचाया, लेकिन पता नहीं कब सांप ने मौका पाकर दोनों को काट लिया था। गुड्डू भागकर गया और घर के मालिक को जगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
रो-रोकर हुआ बुरा हाल…
गौरतलब हो कि परिजनों ने कुत्तों को देखकर तुरंत डॉक्टर को बुलाया। जांच में पता चला कि जहर की वजह से दोनों की सांसे रुक गई थीं। दोनों वफादारों के मौत की खबर सुनकर घर वालों का बुरा हाल हो गया। वहीं आसपास के लोग भी इस जांबाजी को देखकर अपने आंसु नहीं रोक पाए। परिजनों ने बताया कि जब तक दोनों ने सांप को मार नहीं डाला, तब तक वो गेट पर मोर्चा संभाले रहे।
You may also like
अलग-अलग पूजा पद्धति में दिखती है हमारी विविधता की सुंदरता : शिल्पी
भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल में झलकी बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजाया ढाक
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग,` ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना
Stocks to Buy: आज Atlantaa और V-Mart Retail समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत