इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सास को सुहागरात के दिन बहू के चरित्र पर उंगली उठा दी। इसके बाद बहू के साथ जुल्म किए और मारपीट भी की।
दरअसल, महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चलता रहा। उसके कुछ दिनों बाद सास ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। महिला की सास सुहागरात पर बेड में खून नहीं मिलने से भड़क उठी। जिसके बाद सास ने पड़ोस ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून होने की वजह पूछी।
दो लाख रुपए दहेज की कर दी मांग
अक्सर पति सहित परिवार के लोग किसी न किसी बात को लेकर परेशान करने लगे। दहेज के रूप में दो लाख रुपए की डिमांड भी की गई। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट भी हो गई। जिसके चलते और विवाद बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद महिला का ताने भी दिए गए। महिला ने परेशान होकर इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।
You may also like
नॉन-एंटीबायोटिक दवाएं भी बिगाड़ सकती हैं आंतों की सेहत: रिसर्च
राजस्व-पुलिस की मौजूदगी में झोंपड़ियों में लगी संदिग्ध आग, ससुर पुत्रवधू जले व गंभीर
वैक्सीन अवॉइड बिहेवियर के चलते 1330 बच्चे टीकाकरण से रहे वंचित : जिलाधिकारी
पूसीरे के महाप्रबंधक ने प्रस्तावित वैगन वर्कशॉप स्थल का निरीक्षण किया
यूएस टैरिफ पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक