भदोही जिले के कोइरौना थानाक्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक को अपने दोस्त की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
भदोही जिले के कोइरौना थानाक्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक को अपने दोस्त की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि आरोपी पर 19 वर्षीय नवविवाहिता के साथ बलात्कार, जबरन वसूली और आपराधिक बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विवाहिता ने दो को लोक शिकायत सुनवाई के दौरान उन्हें प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी. मांगलिक के मुताबिक इस संबंध में न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई.
पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय युवती की पिछले वर्ष शादी हुई थी और वह शादी के कुछ दिन बाद ही अपने मायके आ गई थी, जहां उसके पति के दोस्त सावन कुमार ने छत पर नहाते समय चुपके से उसका वीडियो बना लिया.
पुलिस के अनुसार फिर सावन वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार करने लगा और उससे पैसे भी ऐंठने लगा.
मांगलिक ने बताया कि दर्ज मामले की विवेचना के बाद सबूतों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला तब्दील किया गया और आरोपी सावन कुमार को सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
You may also like
आईपीएल 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई सीएसके, धोनी बोले- कैच छोड़ना पड़ा भारी
US and Ukraine Sign Strategic Critical Minerals Deal, Establish Joint Investment Fund
पत्नी ने पति को जहर देकर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेटियों से न कहें ये 5 बातें, जो उनके भविष्य को प्रभावित कर सकती हैं
योगी राज में गिरी एक और मस्जिद, नक्शे की हो रही जांच, मुसलमानों का फूटा गुस्सा!! 〥