Next Story
Newszop

कुल्लू के श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर बादल फटा, बाढ़ आने से हाई अलर्ट; खाली कराया गया बागीपुल बाजार

Send Push

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुई हैं. पहली घटना बठाहड़ क्षेत्र और दूसरी श्रीखंड महादेव भीम डवारी इलाके में ऊंची पहाड़ियों पर हुई. श्रीखंड महादेव पहाड़ी पर बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई. फिलहाल मौके की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. बागीपुल बाजार को खाली करा लिया गया है. प्रशासन ने लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है.

बंजार तीर्थन नदी में आई बाढ़ से बठाहड़ क्षेत्र में चार काटेज और तीन से चार वाहन बहने की सूचना मिली है, जबकि बागीपुल के गानवी में पुल बहा, कई दुकानों और मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. गानवी बस अड्डे में पानी भर गया है. साथ में छह से अधिक दुकानें और मकान में रखा सामान नष्ट हो गया है.

खबर अपडेट की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now