बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक महिला सीओ के साथ लूटपाट की है. हालांकि लूटपाट करने वाले बदमाशों में से तीन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. सूर्यपुरा की अंचल अधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास गईं थी. महिला अधिकारी अपनी निजी यात्रा पर थीं.
उन्होंने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और अपने पुरुष मित्र के साथ पहाड़ की तरफ गईं हुई थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया. ग्रामीणों ने महिला सीओ और उनके साथ मौजूद पुरुष मित्र से कई सवाल भी किए. उनसे यह भी पूछा गया कि गाड़ी को यहां खड़ी करके दोनों पहाड़ की तरफ क्या करने गए. सवाल और जवाब के बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. फिर नोंकझोंक शुरू हो गई.
कुछ युवकों ने अधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार
हालात तब और बिगड़ गए, जब कुछ युवकों ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कार के शीशे पर हमला कर दिया गया. वाहन के आगे बाइक को गिराकर रास्ते को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला अधिकारी के मोबाइल फोन और उनका बैग छीन लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया गया.
पुलिस ने बरामद किया मोबाइल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस तुरंत एक्टिव मोड में आई. पुलिस ने घटना को लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने महिला अधिकारी के छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एक महिला अधिकारी के साथ इस प्रकार की अभद्रता और उनसे किए गए अनावश्यक सवाल-जवाब को लेकर के कई प्रश्न भी खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पूरी घटना को काफी गंभीरता से लिया है.
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आप का बड़ा फैसला...जानें आप ने क्यों किया इंडी गठबंधन से किनारा
सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर CBI अफसर जैसा रौब, अपराधियों ने मारी नकली रेड; कैसे खुली पोल?
कल 21 जुलाई को शुभ योग का संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान विष्णु और भोलेबाबा दूर करेंगे दुख
दूध पीने के बाद भूलकर भी ना खाएं ये 2 चीजें, नहीं तो हो जाएगी यह घातक बीमारी
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर ऋषभ पंत, मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास