देखा जाए तो हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं ना कहीं तिल अवश्य होता हैं यदि व्यक्ति के शरीर पर यह तिल पाए जाते हैं तो इनका कुछ ना कुछ मतलब अवश्य होता है परंतु व्यक्ति के शरीर पर कुछ ऐसे अंग है जिन अंगों पर तिल का पाया जाना बहुत ही भाग्यशाली माना गया है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शरीर के अंगों पर पाए जाने वाले तिलों का क्या मतलब होता है इसकी जानकारी देने जा रहे हैं यह कौन कौन से अंग है जहां पर तिल होना सौभाग्यशाली होता है।
आइए जानते हैं इसके बारे में:- ठोड़ी पर तिल:-यदि आपके ठोड़ी पर तिल है तो आप बहुत ही सौभाग्यशाली हो सकते हैं जिन व्यक्तियों के ठोड़ी पर तिल होता है ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत ही इज्जत प्राप्त करते हैं और इनका जीवन बहुत ही खुशी से बीतता है।
आंख पर तिल:-जिन व्यक्तियों के आंखों पर तिल होता है इन व्यक्तियों का आचरण बहुत ही अच्छा मन गया है।
कान पर तिल:-
अगर आपके कान पर तिल मौजूद है तो आपकी आयु बहुत लंबी होगी कान पर तिल होना शुभ संकेतों को दर्शाता है
यदि आपके नाक के दाएं और तिल मौजूद है तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं जिन व्यक्तियों के नाक के दाई ओर तिल मौजूद होता है ऐसे व्यक्ति शुरुआत से ही बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं।
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
— News Just Abhi (@newsjustabhi) April 28, 2025
नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे।
You may also like
विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ दर्ज हुई FIR, 'द बंगाल फाइल्स' में गोपाल मुखर्जी को गलत तरह से पेश करने का आरोप
अगस्त में एवरेज डेली यूपीआई ट्रांजैक्शन 90,446 करोड़ रुपए तक पहुंचा, एसबीआई टॉप रेमिटर
Delhi Crime: जीजा-साले की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, 4 आरोपी गिरफ्तार
रूस यूक्रेन संघर्ष: क्या ट्रंप से मुलाक़ात से पहले ही पुतिन के सामने कमज़ोर पड़ गए हैं ज़ेलेंस्की?
मुलायम को जेल भेजने वाली इंदिरा, इमरजेंसी से प्रेम... राजा भैया के बयान पर हमलावर सपा से जनसत्ता दल का सवाल