लातूर के रेनापुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. खेत बेचने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना गुरुवार को सामने आई, जबकि शुक्रवार को पुलिस ने मृतक बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. दोनों मां-बेटे का अंतिम संस्कार सांगवी में एक ही चिता पर किया गया.
पहले बेटे की आत्महत्या, फिर मां का शव मिला
सांगवी के रहने वाले 48 साल के काकासाहेब वेणुनाथ जाधव ने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे रेनापुर पिंपलफाटा में एक नींबू के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. कुछ घंटे बाद, रात करीब 9 बजे, गांव के ही खेत में उनकी 80 साल की मां समिंद्रबाई जाधव का शव मिला. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और शुक्रवार सुबह परिजनों को सौंप दिए. इसके बाद गांव में मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बेटे ने गुस्से में ली मां की जान
जांच में सामने आया कि काकासाहेब अपनी मां से खेत बेचने की बात कर रहे थे, लेकिन समिंद्रबाई इसका विरोध कर रही थीं. इसी बात पर गुस्से में आकर काकासाहेब ने मां को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
सबूत मिटाने के लिए खेत में गाड़ा शव
हत्या के बाद काकासाहेब ने अपनी मां का शव गन्ने के खेत में गाड़ दिया, ताकि किसी को पता न चले. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने अब इस मामले में मृतक बेटे काकासाहेब जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
You may also like
ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पंजाब बाढ़ : अमृतसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- केंद्र सरकार पूरी तरह राज्य के साथ खड़ी है
शक्ति कपूर ने 'हीरो नंबर 1' के साथ मनाया 73वां जन्मदिन, बेटी श्रद्धा कपूर ने दिखाई झलक
बाढ़ राहत कार्य के लिए राउज रिवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दी छूट
एक्ट्रेस निधि झा ने ब्लू साड़ी में बिखेरा जलवा, ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल