Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में संगम स्कूल भरोखां में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्विज-कॉन्टैस्ट एवं ड्राइंग कंपीटिशन से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
इसके बाद भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता पर भाषण दिए। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर निबंध लिखे। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन देखने को मिला। क्विज-कांटेस्ट में रैपिड रीडर्स हाउस की सिमरन और आर्वी ने प्रथम स्थान तथा इनक्रेडिबल्स हाउस के युवराज और जशनदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ड्राइंग कंपटीशन में काव्य नेहरा प्रथम, यशदीप पंधू द्वितीय और वासु रोज तथा रचना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में निधि बाबल ने प्रथम, आर्वी कंबोज द्वितीय तथा मोनिका राहड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कनिष्ठ वर्ग में पायल रानी प्रथम और रीतिका मैहला द्वितीय रही। निबंध प्रतियोगिता में हिमांशु ढाका ने प्रथम और भारती योगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के मु याध्यापक छगन सेठी ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संगम स्कूल ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी वीरता को याद करने और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
पोंटिंग ने 'अद्भुत करियर' के लिए 'शानदार दोस्त' रोहित को दी बधाई
युद्ध की स्थिति में युवा सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रशासन की मदद करें : मेजर जनरल अतुल कौशिक
रेड क्रॉस फंड में उदारतापूर्वक योगदान दें : मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री ने सचिवों के साथ की बैठक, मंत्रालयों व विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय पर दिया जोर
भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन, तीन आरोपित गिरफ्तार