अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 फाइनल, पहले टेस्ट का हिस्सा रहे इन 2 खिलाड़ियों को गिल ने किया बाहर!

Send Push

Team India: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक खेला जाना था, लेकिन 4 अक्टूबर को ही इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 140 रन और 1 पारी से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की जीत के साथ अब इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की सम्भावित प्लेइंग 11 पर नजर डालें तो टीम इंडिया में 2 बदलाव हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह को आराम प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे Team India में जगह

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दिल्ली टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 के दौरान भी 7 मैचों में से 2 मैचों में आराम दिया गया था. वहीं इंग्लैंड दौरे पर भी इस खिलाड़ी को आराम दिया गया था, इंग्लैंड दौरे पर खेले गए 5 में से 3 मैचों में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा थे, जबकि 2 मैचों में उन्होंने आराम लिया था.

जसप्रीत बुमराह की जगह पर भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हो सकती है. प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह पर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 8 विकेट झटके थे, ऐसे में एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

साई सुदर्शन की छुट्टी, रजत पाटीदार को मिल सकता है Team India में जगह

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम इंडिया में 1 और बदलाव हो सकता है, जो साई सुदर्शन के रूप में देखने को मिल सकता है. साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे से ही टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है, लेकिन ये खिलाड़ी कुछ खास नही कर पा रहा है, ऐसे में साई सुदर्शन को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

साई सुदर्शन की जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. देवदत्त पडिक्कल ने महाराजा टी20 ट्रॉफी में 12 पारियों में 449 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. इस दौरान उन्होंने हुबली टाइगर्स के लिए नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी. वहीं दिलीप ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी का बल्ला चला था और उनके बल्ले से अर्द्धशतक निकले थे.

IND vs WI दूसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और नीतीश कुमार रेड्डी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें