साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर तीन की एलकान सोसायटी में पति की मौत के बाद शव देखकर नवविवाहिता ने सोमवार देर रात सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। तीन माह पहले ही स्वजन की सहमति से प्रेम विवाह किया था।
चिड़ियाघर घूमने के दौरान बिगड़ी पति की तबीयत पुलिस के मुताबिक, अभिषेक और अंजलि परिवार के साथ वैशाली सेक्टर तीन की एलकान सोसायटी में रहते थे। सोमवार को दोनों दिल्ली के चिड़िया घर घूमने गए थे।
जहां अभिषेक की तबियत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वजन के पहुंचने पर अंजलि शाम को फ्लैट पर पहुंच गईं।
अभिषेक की मौत से अंजान थी पत्नी देर शाम को अस्पताल में अभिषेक की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी उन्हें नहीं थी। देर रात को अभिषेक का शव फ्लैट पर पहुंचा। पति का शव देखकर सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
जिससे वह सोसायटी में नीचे खड़ी गाड़ी पर गिरी। उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा था। पुलिस जांच में जुटी है।
You may also like
राहुल गांधी ने जाति जनगणना का किया समर्थन, लेकिन पूछा- कब तक होगी और कैसे कराई जाएगी?
होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, शादी से पहले बेटे की मंगेतर को लेकर भागा पिता 〥
'जातिगत गणना का फैसला सही कदम, लेकिन सरकार इसको कैसे और कब पूरा करेगी', खड़गे का PM मोदी से सवाल
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! बंदूक से खेल रहा था शख्स, चली गोली और सामने खड़ी थी गर्लफ्रेंड…, 〥
पहलगाम के हमलावर दुनिया के किसी भी कोने में हों, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी : राजेंद्र राठौड़