Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गत 16 2025 पर जानलेवा हमला हुआ था। एक अनजान शख्स ने एक्टर के घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 बार वार किया था। इस हमले के बाद से एक्टर के परिवार वालों से लेकर उनके फैंस और सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं।
सैफ अली खान पर हुए मामले में पुलिस की जांच जारी
हादसे में सैफ अली खान को गंभीर चोट लगी थी और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 5 दिन रहने के बाद अब एक्टर अब घर वापस लौट चुके हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
सैफ अली खान फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान था
-सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। खासतौर पर जब एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे थे तो काफी हद तक सही दिखाई दिए थे। अस्पताल ने निकलते हुए एक्टर की फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान था।
Saif Ali Khan पर नहीं, इस शख्स पर हुआ था अटैक, जानें ‘उस रात’ क्या हुआ था एक्टर के साथ
-सोशल मीडिया पर सैफ अली खान को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। लोगों का कहना था कि एक्टर को देखकर लग ही नहीं रहा है कि उन पर चाकू से 6 बार हमला हुआ है। वहीं इस मामले से जुड़े ऑटो-ड्राइवर भजन सिंह राणा और मेडिकल एक्सपर्ट ने फिलहाल कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं।
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा का नया बयान
-आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हमला होने के बाद वह अपने घर से ऑटो में बैठकर ही मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। वहीं ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने दैनिक भास्कर से कहा है कि उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि एक्टर की पीठ पर चाकू लगा था या नहीं। लेकिन उनकी ऑटो की सीट पर हल्का-फुल्का खून लग गया था, जिसे उन्होंने कपड़े से साफ कर दिया था।
-ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि उनका ऑटो रोज धुलता है। ऐसे में उन्होंने खून पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वहीं ऑटो ड्राइवर ने ये भी बताया कि पुलिस ने उनसे थोड़ी-बहुत पूछताछ की थी, पर उनके ऑटो से खून का सैंपल नहीं लिया था। आपको बता दें कि पहले दावा किया जा रहा था कि सैफ अली खान खून से लथपथ हालत में ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे।
सैफ अली खान के घाव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
-सैफ अली खान की सर्जरी होने के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया था कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का 2.5 इंच टुकड़ा घुसा था, जिसे 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाल दिया गया था। वहीं एक्टर के पीठ पर एक और घाव काफी गहरा था। उनकी गर्दन और पीठ पर तेजी से वार किया गया था।
-वहीं अब नई रिपोर्ट में एम्स के पूर्व डायरेक्टर और जनरल सर्जरी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. एमसी मिश्रा के हवाले से कहा गया है कि सैफ अली खान के घाव ज्यादा गंभीर नहीं थे। उन्होंने कहा कि सैफ का खून कम बहा था। खून से लथपथ होने का दावा सही नहीं है। सिर्फ स्किन पर ही चाकू के निशान थे। अंदर मसल्स, हड्डी या किसी नस तक नुकसान नहीं हुआ था।
-डॉ. एमसी मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रीढ़ की हड्डी के पास हुए घाव के कारण सैफ अली खान को 5 दिन तक हॉस्पिटल में रखा गया होगा, लेकिन अगर टांका लगाकर ट्रीटमेंट हो सकता था तो फिर 5 दिन अस्पताल में रखने की कोई जरूरत नहीं थी।
-डॉक्टर के अनुसार अगर एक्टर खुद चलकर अस्पताल तक पहुंचे थे तो इसका मतलब साफ है कि उनके शरीर से ज्यादा ब्लड नहीं निकला होगा। अगर घाव गहरा होता तो ब्लीडिंग ज्यादा होती और फिर वह खुद चलकर अस्पताल नहीं पहुंच पाते।
पुलिस ने कोलकाता से महिला को किया गिरफ्तार
वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद ये गिरफ्तारी की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल ने जो सिम इस्तेमाल किया था, वह इस महिला के नाम पर ही रजिस्टर्ड था।
You may also like
1971 India-Pakistan War : जब एक “झंडे” ने पाकिस्तान को दिया नासूर घाव, उत्तराखंड में आज भी लहरा रहा भारत की विजय का परचम!
India-Pakistan tension: राजस्थान के जैसलमेर में शाम 5 बजे ही बाजार बंद, शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट, सीएम ने ली अधिकारियों की...
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
दुनिया की पहली महिला, जिसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया
India Vs Pakistan War Live: श्रीनगर से गुजरात और…; भारत पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के हमले बेअसर