Next Story
Newszop

Free Data: लपक लो मौका! इन 4 प्लान्स के साथ ये कंपनी दे रही फ्री 50GB डेटा

Send Push

आप भी Vodafone Idea (Vi) कंपनी की प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आज की ये खबर खास आपके लिए है. क्या आपको पता है कि कंपनी चार ऐसे रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है जिनके साथ Free Data दिया जा रहा है? ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाला है, ऑफर खत्म होने से पहले आइए आपको बताते हैं कि आप कौन-कौन से Vi Prepaid Plans के साथ फ्री डेटा का फायदा उठा सकते हैं?

इन रिचार्ज प्लान्स के साथ फायदा

आप 1749 रुपए, 3699 रुपए के अलावा 3499 रुपए,और 3799 रुपए वाले प्लान के साथ फ्री डेटा का फायदा उठा सकते हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi Offer का बेनिफिट 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक ही मिलेगा.

Vi 1749 Plan

1749 रुपए वाले प्लान के साथ डेली 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. ये प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा, इस प्लान के साथ कंपनी 45 दिन के लिए 30 जीबी एडिशनल डेटा का फायदा देगी. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और हर रोज रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा का फायदा देता है.

image

(फोटो- वीआई)

VI 3499 Plan

3499 रुपए वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ हर रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का फायदा मिलता है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों के लिए एडिशनल 50 जीबी डेटा ऑफर कर रही है. अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान डेटा डिलाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट का फायदा देता है.

VI 3699 Plan

वोडाफोन आइडिया का 3699 रुपए वाला प्लान हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस ऑफर करता है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 90 दिनों के लिए 50 जीबी डेटा दिया जाएगा. एडिशनल हेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है.

image

(फोटो- वीआई)

Vi 3799 Plan

वोडाफोन आइडिया के इस एनुअल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. 365 दिनों की वैधता के साथ ये प्लान एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, डेटा डिलाइट, वीकेंड डेटा रोओवर और बिंज ऑल नाइट के अलावा 50 जीबी फ्री डेटा (90 दिनों) दिया जा रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now