हम सभी अपनी ज़िंदगी में एक ऐसा रिश्ता चाहते हैं, जो हमारे दिल के करीब हो. ऐसे शख्स को ढूंढने में कई बार अच्छी खासी उम्र लग जाती है तो कई बार नसीब अच्छा हो, तो हमें आसानी से अपना सोलमेट मिल जाता है.
एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसकी ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां थीं और आगे भी वो इसे ऐसे ही बरकरार रखना चाहती थी. इसी बीच उसके साथ कुछ बहुत ही अजीब हो गया.
लड़की को डेटिंग ऐप पर ये लड़का मिला, जिससे उसका रिश्ता गंभीर हो गया था. वो दोनों शादी के बारे में सोच रहे थे, तभी लड़के ने उसे अपने माता-पिता से मिलवाया. जैसे ही लड़की ने अपने होने वाले ससुर को देखा, वो लगभग सदमे में चली गई. अब वो ऐसी दुविधा में है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपने रिश्ते को कौन सी दिशा में ले जाए.
होने वाले ‘ससुरजी’ को देख सन्न हुई लड़की
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Relatively Blonde नाम के पॉडकास्ट में लड़की ने अपनी अजीबोगरीब कहानी लिखी. उसने बताया कि टिंडर पर उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले एक लड़के से हुई थी और उनका रिश्ता सीरियस हो गया था. स्कॉटलैंड की रहने वाली लड़की ग्लासगो में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी, इसी बीच उसके पार्टनर ने अपने माता-पिता से उसे मिलवाने की इच्छा जताई. वे पास में ही एक बार में थे. जब लड़की अपने पार्टनर के साथ वहां पहुंची, तो होने वाले ससुरजी को देखकर उसे झटका लगा.
‘पहले कहीं देखा है आपको’
लड़के के पिता ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन लड़की को थोड़ी ही देर में याद आ गया कि वो उनसे इसी बार में क्रिसमस सीज़न के दौरान मिली थी. चूंकि वे अपनी उम्र से काफी यंग दिखते हैं, ऐसे में लड़की ने खुद उनपर डोरे डाले थे और उन्हें डेट किया था. सारी बात याद आते ही लड़की शर्म से पानी-पानी हो गई और अब वो सोच रही है कि किस तरह से लड़के से अपना रिश्ता तोडे़. एक तरफ वो अपे रिश्ते को लेकर गंभीर है, दूसरी तरफ उसका पास्ट उसे इससे पीछे खींच रहा है.
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसाˈ कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
यमुना का बढ़ता जलस्तर: नोएडा में बाढ़ का खतरा, सड़कों पर 100 से ज्यादा झुग्गियां बनीं