एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया। वहां एक पुलिस अधिकारी ने उससे पूछा कि यदि सेब का दाम 150 रुपये प्रति किलो है, तो 100 ग्राम सेब की कीमत क्या होगी।
युवक की गणित कमजोर थी, लेकिन उसकी चतुराई ने उसे बचा लिया। उसने जवाब दिया, 'साहब, अगर मुझे 100 ग्राम सेब के लिए पैसे देने पड़ें, तो फिर पुलिस की नौकरी किस काम की?'
अधिकारी ने कहा, 'ठीक है, मान लेते हैं। लेकिन अगर तुम्हारी पत्नी बाजार जाए, तो 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 100 ग्राम सेब की कीमत क्या होगी?'
युवक ने उत्तर दिया, 'साहब, उसकी बात मत करो। मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा समझदार है, वह सीधे 100 ग्राम सेब का दाम पूछेगी।'
अधिकारी ने फिर पूछा, 'अगर तुम्हारा भाई सेब खरीदने जाए तो क्या होगा?'
युवक ने कहा, 'उसकी बात मत करो, वह तो कामचोर है और सारा दिन सोता रहता है।'
अधिकारी ने हार नहीं मानी और पूछा, 'अगर तुम्हारा पिता सेब खरीदने जाए तो 100 ग्राम का दाम क्या होगा?'
युवक ने हंसते हुए कहा, 'मेरे पिता के तो दांत ही नहीं बचे, वह तो केला खाते हैं।'
अधिकारी ने फिर पूछा, 'अगर तुम्हारी बहन सेब खरीदने जाए तो क्या होगा?'
युवक ने कहा, 'सर, मैंने उसकी शादी पांच साल पहले कर दी है। अब वह अपने पति के साथ जाएगी। मुझे इससे क्या?'
अधिकारी का धैर्य अब टूटने लगा। उसने गुस्से में कहा, 'अगर कोई आम आदमी सेब खरीदने जाए तो 100 ग्राम का दाम क्या होगा?'
युवक ने जवाब दिया, 'साहब, आम आदमी को सेब खाने लायक हमारे सिस्टम ने कुछ नहीं छोड़ा है। वह तो बस नमक रोटी में परेशान है। आम आदमी तो सेब का ठेला लगाता है और खास आदमी ही सेब खाता है।'
You may also like
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5ˈ काम बच जाएगी आपकी जान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु रामदास को ज्योति ज्योत दिवस पर किया नमन
SBI PO Prelims Result 2025 जारी: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक, जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया और आगे की तैयारी
क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछˈ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई
पुरुष एशिया कप हॉकी: दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री, टिकट होंगे मुफ्त