Next Story
Newszop

Stocks to Watch: पेंट कंपनी Asian Paints समेत ये 5 स्टॉक रहेंगे बुधवार को निवेशकों के फोकस में

Send Push
नई दिल्ली: मंगलवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. मंगलवार को सेंसेक्स ने 80,620 के लेवल पर ओपनिंग दी थी और दिन के आख़िर तक ये 0.55 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 81,337 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने भी मंगलवार को 24,609 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आख़िर तक ये 0.57 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 24,821 के लेवल पर बंद हुआ.



ऐसे में, बुधवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इन कंपनियों ने मंगलवार को अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. जिसके बाद बुधवार को ये स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं.



Asian Paintsदेश की सबसे बड़ी पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स का स्टॉक बुधवार को निवेशकों की रडार पर रह सकता है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6 प्रतिशत का सालाना गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 1,100 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,170 करोड़ रुपये था. साथ ही, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 8,924 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 8,943 करोड़ रुपये से 0.20% कम है.



Varun Beveragesबुधवार को फूड एंड बेवरेजेज कंपनी वरुण बेवरेजेज कंपनी का स्टॉक निवेशकों की फोकस में रहने वाला है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि तिमाही के दौरान उसका रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 2.5% बढ़कर 7,017.4 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,253 करोड़ रुपये से 5% बढ़कर 1,317 करोड़ रुपये हो गया.



Arvind Ltdकपड़ा बनाने वाली कंपनी Arvind Ltd के स्टॉक पर बुधवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 45% बढ़कर 57.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 39.8 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस तिमाही में 1811 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 1,687.8 करोड़ रुपये से 7.3% ज़्यादा है.



Amber Enterprisesकंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी Amber Enterprises का स्टॉक बुधवार को निवेशकों की नज़र में रहने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 43% की बढ़ोतरी के साथ 104 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 72.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.



Welspun Corpपाइप बनाने वाली कंपनी Welspun Corp के स्टॉक पर बुधवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. मंगलवार को भी स्टॉक में 7 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त देखी गई. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए उसके नेट प्रॉफिट में 41.2% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 350.4 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की.

Loving Newspoint? Download the app now