कल यानी 22 सितंबर को देश के करोड़ों लोगों को सरकार की तरफ से GST कटौती का बड़ा तोहफा मिलने वाला है, जिसके बाद से कई सारे सामानों पर GST कम हो जाएगी और वह सस्ते हो जाएंगे. सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के GST स्लैब को खत्म कर दिया है, जिसके बाद सरकार ने कई चीजों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के GST स्लैब में रखा है. इतना ही नहीं काफी सारे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को अब सरकार ने 0 प्रतिशत के GST स्लैब में भी रख दिया है.
22 सितंबर से नई GST स्लैब
किन-किन सामानों पर अब 0 GSTकल यानी 22 सितंबर के बाद कई सारी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को सरकारी ने 0 प्रतिशत के GST स्लैब में भी रखा है यानी कई चीजों को सरकार ने GST फ्री कर दिया है. इनमें ये चीजें शामिल हैं.
ऑटो सेक्टर पर GST का प्रभावआपको बता दें कि GST कटौती का सबसे बड़ा असर ऑटो सेक्टर पर पड़ने वाला है. सरकार ने छोटी कारों और बाइक्स पर लगने वाली 28 प्रतिशत GST को अब 18 प्रतिशत कर दिया है, जिससे कारों और बाइक्स की कीमत में काफी कटौती होने वाली है. इसमें 350 सीसी तक की बाइक्स और 1200 सीसी तक की कारों शामिल है. ऐसे में GST कटौती का असर अधिकतम कारों और बाइक्स की कीमत में पड़ेगा.
22 सितंबर से नई GST स्लैब
- 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत GST स्लैब खत्म
- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत GST स्लैब लागू
- 28 प्रतिशत GST स्लैब में आने वाले कई सामानों पर अब 18 प्रतिशत GST
- 12 प्रतिशत GST स्लैब में आने वाले 99 प्रतिशत सामानों पर अब 5 प्रतिशत GST
- लग्जरी सामानों पर 40 प्रतिशत GST और पान मसाला, तंबाकू पर भी 40 प्रतिशत GST
- कई सामानों पर 0 प्रतिशत GST
किन-किन सामानों पर अब 0 GSTकल यानी 22 सितंबर के बाद कई सारी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को सरकारी ने 0 प्रतिशत के GST स्लैब में भी रखा है यानी कई चीजों को सरकार ने GST फ्री कर दिया है. इनमें ये चीजें शामिल हैं.
- पनीर और छेना
- अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर यानी UHT दूध
- पिज्जा ब्रेड
- खाखरा, चपाती
- पराठा, कुल्चा या अन्य ब्रेड
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य या जीवन बीमा
- 33 जीवन रक्षक दवाइयां
- मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
- शार्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल
- कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र
ऑटो सेक्टर पर GST का प्रभावआपको बता दें कि GST कटौती का सबसे बड़ा असर ऑटो सेक्टर पर पड़ने वाला है. सरकार ने छोटी कारों और बाइक्स पर लगने वाली 28 प्रतिशत GST को अब 18 प्रतिशत कर दिया है, जिससे कारों और बाइक्स की कीमत में काफी कटौती होने वाली है. इसमें 350 सीसी तक की बाइक्स और 1200 सीसी तक की कारों शामिल है. ऐसे में GST कटौती का असर अधिकतम कारों और बाइक्स की कीमत में पड़ेगा.
You may also like
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
एटली के जन्मदिन पर भावुक हुई उनकी पत्नी प्रिया, कहा- खुशकिस्मत हूं तुम्हें अपना कह सकती हूं
बटाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागालैंड के कोहिमा से दो आरोपी गिरफ्तार
'पहले बेंगलुरु का सामान यूरोप से होकर पहुंचता था हैदराबाद,' पीएम ने बताई जीएसटी सुधारों की अहमियत
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत और पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI