Next Story
Newszop

2025 में 39% रिटर्न देने वाले इस PSU Bank Stock को अचानक क्यों बेच रहे हैं इन्वेस्टर्स? जानिए वजह

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार के दिन शेयर मार्केट खुलते ही सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में जबरदस्त सेलिंग प्रेशर देखने को मिला है। जिसके चलते शेयर का भाव 5% टूट करके 141 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीते मंगलवार को यह शेयर 150 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था। इस पीएसयू स्टॉक में आई आज की गिरावट की मुख्य वजह इसके FY26 के जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। Union Bank of India Ltd का शेयर पिछले 3 महीने में 23% वहीं 2025 में अब तक 39% से अधिक का रिटर्न दे चुका है।



यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया Q1 बिजनेस अपडेट की मुख्य बातें–

1– यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में उनका लेंडर लोन बुक पिछले साल के जून क्वार्टर के मुकाबले मात्र 6.8% से बढ़ा है। जो पिछले चार क्वार्टर में अब तक का सबसे कमजोर लोन ग्रोथ वाला क्वार्टर रहा है। यह लगातार चौथा क्वार्टर है जब कंपनी का लोन ग्रोथ मात्र एक डिजिट में बढ़ रहा है।



2– यूनियन बैंक का लोन बुक जून क्वार्टर के अंत के बाद 22.1 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 21.08 लाख करोड़ रुपए पर था।



3– जून क्वार्टर में बैंक का टोटल डिपाजिट सालाना आधार पर 3.63% से बढ़कर के 12.39 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 11.96 लाख करोड़ रुपए पर था। यह लगातार छठवां क्वार्टर है जब बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहा है।



4– यूनियन बैंक का डोमेस्टिक रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई पोर्टफोलियो 10.31% से बढ़कर के 5.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।



यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मार्केट केपीटलाइजेशन 1,10,084 करोड़ रुपए है। इस सरकारी बैंक के पास देश भर में करीब 8600 से अधिक डोमेस्टिक शाखा मौजूद है वहीं देश भर में कुल 8900 से अधिक एटीएम मौजूद है।



यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 158 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 100 रुपए है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का शेयर पिछले 1 साल में 3% का पॉजिटिव रिटर्न, पिछले 3 साल में 300% रिटर्न और पिछले 5 साल में 340% का रिटर्न दिया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)



Loving Newspoint? Download the app now