Next Story
Newszop

इन 5 माइक्रोकैप पेनी स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त रैली, 200% तेज़ी की संभावना, 10 रुपये से 200 रुपये की कीमत वाले स्टॉक

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक सेंसेक्स 0.043 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,522 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, तो दूसरी तरफ़ निफ्टी 50 भी 0.050 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,815 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. ऐसे में, ट्रेंडलाइन द्वारा एकत्रित विश्लेषक अनुमानों के अनुसार, निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स में कई स्टॉक अगले 12 महीनों में अच्छा मुनाफा देने की उम्मीद है. इनमें से कई स्टॉक 200 प्रतिशत तक की तेज़ी दिखा सकते हैं. इन स्टॉक की कीमत 10 रुपये से लेकर 200 रुपये की बीच है. Rajesh Exportsराजेश एक्सपोर्ट्स का एवरेज टारगेट प्राइस 600 रुपये है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 202 प्रतिशत की बढ़त की संभावना को दर्शाता है. इसका करेंट मार्केट प्राइस 199 रुपये है. Paisalo Digitalपैसालो डिजिटल के स्टॉक पर 75 रुपये का एवरेज टारगेट प्राइस है, जो स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 135 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. वहीं स्टॉक को कवर करने वाले एक एक्सपर्ट ने इस पर 'स्ट्रॉन्ग बाय' की रेटिंग दी है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 32 रुपये है. Allcargo Logisticsऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 59 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, यह स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 95 प्रतिशत की तेज़ी को दर्शाता है. वहीं तीन एक्सपर्ट्स ने स्टॉक पर 'बाय' की रेटिंग दी है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 30 रुपये का है. Easy Trip Plannersईज़ी ट्रिप प्लानर्स का स्टॉक 21 रुपये तक पहुंच सकता है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 87 प्रतिशत की बढ़त की संभावना को दर्शाता है. एक एक्सपर्ट्स ने स्टॉक पर 'स्ट्रॉन्ग सेल' की रेटिंग दी है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 11 रुपये का है. JTL Industriesजेटीएल इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर 132 रुपये का एवरेज टारगेट प्राइस है, जो स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 87 प्रतिशत की बढ़त की संभावना को दर्शाता है. पांच एक्सपर्ट्स ने स्टॉक पर 'स्ट्रॉन्ग बाय' की रेटिंग भी दी है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 71 रुपये है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now