ई दिल्ली: इन्वेस्टर रेखा झुनझुनवाला जिनके स्टॉक पोर्टफोलियो की चर्चा आए दिन शेयर बाजार में होती रहती है। अब उनका पोर्टफोलियो एक बार फिर से खबरों में है। दरअसल, रेखा झुनझुनवाला ने बीते सितंबर क्वार्टर के दौरान टाइटन कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी को खरीदा है।
कितना शेयर खरीदा?बीएसई फाइलिंग की एक ताजा आंकड़े के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी के करीब 15 लाख यानी 0.2% स्टेक सितंबर क्वार्टर के दौरान खरीद लिया है। पुराने होल्डिंग और इस फ्रेश खरीदारी के बाद रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के करीब 4.7 करोड़ शेयर यानी 5.3% स्टेक हो गए हैं। रेखा झुनझुनवाला के टाइटन शेयर होल्डिंग का वैल्यूएशन 17000 करोड़ रुपए से अधिक का हो गया है।
इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभालती है। टाइटन कंपनी में पहली बार राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002–2003 में निवेश किया था। उस समय टाइम टाइटन शेयर का भाव ₹100 से भी काम में था। टाइटन कंपनी का निवेश आज भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा निवेश है।
हाल में ही टाइटन से हुआ था बड़ा नुकसानआज से दो हफ्ते पहले टाइटन शेयर में गिरावट आई थी इसकी वजह से रेखा झुनझुनवाला को करीब 739 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था हालांकि कुछ दिनों बाद टाइटन कंपनी के मजबूत सितंबर क्वार्टर बिजनेस अपडेट के बाद टाइटन में 5% की तेजी देखने को मिली थी। जिस वजह से उनका बड़ा लॉस फिर से रिकवर किया था।
पिछले 5 साल में 200% का रिटर्नटाइटन कंपनी का शेयर शुक्रवार के दिन 1.4% की गिरावट के साथ 3718 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ है पिछले 5 वर्ष में टाइटन शेयर ने 200% का मल्टीबैगर रिटर्न इन्वेस्टर्स को बना कर दिया है।
टाटा के ये भी शेयर मौजूदझुनझुनवाला फैमिली एसोसिशन, टाटा ग्रुप पर काफी अधिक भरोसा रखते है इस बात की पुष्टि आप झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो से कर सकते हैं। जिसमें टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशंस और हाल में ही डिमर्जर हुई टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड का भी शेयर शामिल है।
टाटा ग्रुप की कंपनी के अलावा रेखा झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो में एप्टेक कंपनी का शेयर है। जिसमें वह 40% की हिस्सेदारी होल्ड करती हैं। इसके अलावा फेडरल बैंक शेयर में 2.4% की हिस्सेदारी और केनरा बैंक में 1.6% की हिस्सेदारी है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कितना शेयर खरीदा?बीएसई फाइलिंग की एक ताजा आंकड़े के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी के करीब 15 लाख यानी 0.2% स्टेक सितंबर क्वार्टर के दौरान खरीद लिया है। पुराने होल्डिंग और इस फ्रेश खरीदारी के बाद रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के करीब 4.7 करोड़ शेयर यानी 5.3% स्टेक हो गए हैं। रेखा झुनझुनवाला के टाइटन शेयर होल्डिंग का वैल्यूएशन 17000 करोड़ रुपए से अधिक का हो गया है।
इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभालती है। टाइटन कंपनी में पहली बार राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002–2003 में निवेश किया था। उस समय टाइम टाइटन शेयर का भाव ₹100 से भी काम में था। टाइटन कंपनी का निवेश आज भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा निवेश है।
हाल में ही टाइटन से हुआ था बड़ा नुकसानआज से दो हफ्ते पहले टाइटन शेयर में गिरावट आई थी इसकी वजह से रेखा झुनझुनवाला को करीब 739 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था हालांकि कुछ दिनों बाद टाइटन कंपनी के मजबूत सितंबर क्वार्टर बिजनेस अपडेट के बाद टाइटन में 5% की तेजी देखने को मिली थी। जिस वजह से उनका बड़ा लॉस फिर से रिकवर किया था।
पिछले 5 साल में 200% का रिटर्नटाइटन कंपनी का शेयर शुक्रवार के दिन 1.4% की गिरावट के साथ 3718 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ है पिछले 5 वर्ष में टाइटन शेयर ने 200% का मल्टीबैगर रिटर्न इन्वेस्टर्स को बना कर दिया है।
टाटा के ये भी शेयर मौजूदझुनझुनवाला फैमिली एसोसिशन, टाटा ग्रुप पर काफी अधिक भरोसा रखते है इस बात की पुष्टि आप झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो से कर सकते हैं। जिसमें टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशंस और हाल में ही डिमर्जर हुई टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड का भी शेयर शामिल है।
टाटा ग्रुप की कंपनी के अलावा रेखा झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो में एप्टेक कंपनी का शेयर है। जिसमें वह 40% की हिस्सेदारी होल्ड करती हैं। इसके अलावा फेडरल बैंक शेयर में 2.4% की हिस्सेदारी और केनरा बैंक में 1.6% की हिस्सेदारी है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

Indian Maritime Sector: कच्चे तेल से लेकर कोयला तक... भारत की अर्थव्यवस्था का भार उठा रहा समुद्र, 95% व्यापार इसी रास्ते से

पति से अनबन की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं, बुरी नजर लग गई थी रिश्ते को

दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल: पत्तेदार गोभी जो सेहत का खजाना है

प्रदीप कुमार: 17 साल की उम्र में लिया एक्टर बनने का फैसला, मधुबाला और मीना कुमारी संग दी कई हिट फिल्में




