Next Story
Newszop

पिछले साल की तरह इस साल भी महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, जियो एयरटेल की तैयारी, जानिए कारण

Send Push
मोबाइल रिचार्ज लोगों की जरूरत बन गया है क्योंकि मोबाइल को चलाने के लिए रिचार्ज बेहद जरूरी है. पिछले साल जुलाई में जियो, एयरटेल और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 11 से 23 प्रतिशत तक थी. मोबाइल रिचार्ज की इस टैरिफ से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ा था. अब एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है.



मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरीदेश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो और एयरटेल इस साल के अंत तक यानी दिसंबर के महीने में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. यह बढ़ोतरी 10 से 12 प्रतिशत तक की हो सकती है.



क्यों है मोबाइल रिचार्ज टैरिफ का कारणमोबाइल रिचार्ज टैरिफ का कारण लगातार मोबाइल यूजर्स की बढ़ती संख्या है. दरअसल, मई 2025 में भारत में करीब 7.4 मिलियन नए मोबाइल यूजर्स एक्टिव हुए हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों को भरोसा है कि यूजर्स महंगे प्लान भी ले सकते हैं. अब देश में एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या 1.08 अरब है. इसमें रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या 5.5 मिलियन है. वहीं एयरटेल के यूजर्स की संख्या 1.3 मिलियन है.



केवल इन यूजर्स के लिए महंगे होंगे रिचार्जटेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत में जो मोबाइल रिचार्ज टैरिफ करने वाली है, वह केवल मिड और हाई रेंज वाले प्लान को ही टारगेट करेंगी यानी बेस प्लान वाले यूजर्स पर टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा. इसका मतलब यह है कि कंपनियां केवल बड़े रिचार्ज प्लान यानी लगभग 300 से ऊपर वाले रिचार्ज प्लान की ही कीमत में बढ़ोतरी करेगी.



इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां अब न-साइज-फिट्स-ऑल वाले मॉडल को भी छोड़ सकती हैं और ऐसे प्लान पेश कर सकती हैं, जिसमें प्लान की कीमत डेटा की स्पीड, टाइम स्लॉट या फिर डेटा यूसेज के आधार पर होंगी.

Loving Newspoint? Download the app now