शेयर मार्केट में कुछ निवेशक ऐसे भी हैं, जो निवेश के लिए ऐसे स्टॉक चुनते हैं जिनकी डिविडेंड यील्ड हाई होती है. ऐसे स्टॉक भले ही धीमा रिटर्न दें लेकिन उनकी हाई डिविडेंड के कारण उनका डिविडेंड अमाउंट अच्छा खासा होता है. निवेशकों को लगातार तीन साल से डिविडेंड देने वाले स्टॉक में वेदांता लिमिटेड के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन भी शामिल है.
एसबीआई सिक्योरिटीज के आंकड़ों के अनुसार कई कंपनियों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में शेयरधारकों को लगातार अच्छा लाभांश दिया है. वित्त वर्ष 22, वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25/24 में निवेशकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनियां इस तरह हैं.
Vedanta Ltdवेदांता ने पिछले तीन साल में 10.2% की डिविडेंड यील्ड के हिसाब से अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है. हालांकि वित्तवर्ष 2022 में इसकी डिविडेंड यील्ड 23.9% थी.
FY25/24: 10.2%
FY23: 6.9%
FY22: 23.9%
Indian Oil Corporationइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दिया है. वित्तवर्ष FY25/24 में इस पीएसयू स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 8.2% रही.
FY25/24: 8.2%
FY23: 2.1%
FY22: 5.8%
Chennai Petroleum Corporation Ltd
पीएसयू स्टॉक चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प भी डिविडेंड देने के लिए जाना जाता है. यह कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी है.
इस कंपनी की डिविडेंड यील्ड वित्तवर्ष 2025 में 8.1% रही, जो कि हाल के वर्षों में सबसे अधिक थी.
FY25/24: 8.1%
FY23: 4.0%
FY22: 0.3%
Coal India Ltdकोल इंडिया लिमिटेड भी भारत सरकार की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिनकी डिविडेंड यील्ड हाई बनी हुई है. वित्तवर्ष 2025 में इस पीएसयू स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6.8% की डिविडेंड यील्ड के हिसाब से डिविडेंड दिया.
कोल इंडिया के शेयर प्राइस भले ही फिलहाल गिरावट में रहे हों, लेकिन कंपनी ने अपने मुनाफे में से लगातार डिविडेंड दिया है.
FY25/24: 6.8%
FY23: 6.4%
FY22: 4.5%
PTC Indiaपीटीसी इंडिया के निवेशक भी इस बात से खुश हो सकते हैं कि बढ़ते हुए प्रॉफिट के साथ कंपनी की डिविडेंड यील्ड भी बढ़ चुकी है. वित्तवर्ष 2025 में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6.1% के हिसाब से डिविडेंड दिया. पिछले कुछ वर्षों में इस स्टॉक की औसत डिविडेंड यील्ड 4.1% रही है, लेकिन कंपनी ने प्रॉफिट बढ़ने के साथ पिछले फाइनेंशियल ईयर में अपना डिविडेंड भी बढ़ाया है.
FY25/24: 6.1%
FY23: 4.1%
FY22: 4.1%
एसबीआई सिक्योरिटीज के आंकड़ों के अनुसार कई कंपनियों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में शेयरधारकों को लगातार अच्छा लाभांश दिया है. वित्त वर्ष 22, वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25/24 में निवेशकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनियां इस तरह हैं.
Vedanta Ltdवेदांता ने पिछले तीन साल में 10.2% की डिविडेंड यील्ड के हिसाब से अपने निवेशकों को डिविडेंड दिया है. हालांकि वित्तवर्ष 2022 में इसकी डिविडेंड यील्ड 23.9% थी.
FY25/24: 10.2%
FY23: 6.9%
FY22: 23.9%
Indian Oil Corporationइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दिया है. वित्तवर्ष FY25/24 में इस पीएसयू स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 8.2% रही.
FY25/24: 8.2%
FY23: 2.1%
FY22: 5.8%
Chennai Petroleum Corporation Ltd
पीएसयू स्टॉक चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प भी डिविडेंड देने के लिए जाना जाता है. यह कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी है.
इस कंपनी की डिविडेंड यील्ड वित्तवर्ष 2025 में 8.1% रही, जो कि हाल के वर्षों में सबसे अधिक थी.
FY25/24: 8.1%
FY23: 4.0%
FY22: 0.3%
Coal India Ltdकोल इंडिया लिमिटेड भी भारत सरकार की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिनकी डिविडेंड यील्ड हाई बनी हुई है. वित्तवर्ष 2025 में इस पीएसयू स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6.8% की डिविडेंड यील्ड के हिसाब से डिविडेंड दिया.
कोल इंडिया के शेयर प्राइस भले ही फिलहाल गिरावट में रहे हों, लेकिन कंपनी ने अपने मुनाफे में से लगातार डिविडेंड दिया है.
FY25/24: 6.8%
FY23: 6.4%
FY22: 4.5%
PTC Indiaपीटीसी इंडिया के निवेशक भी इस बात से खुश हो सकते हैं कि बढ़ते हुए प्रॉफिट के साथ कंपनी की डिविडेंड यील्ड भी बढ़ चुकी है. वित्तवर्ष 2025 में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6.1% के हिसाब से डिविडेंड दिया. पिछले कुछ वर्षों में इस स्टॉक की औसत डिविडेंड यील्ड 4.1% रही है, लेकिन कंपनी ने प्रॉफिट बढ़ने के साथ पिछले फाइनेंशियल ईयर में अपना डिविडेंड भी बढ़ाया है.
FY25/24: 6.1%
FY23: 4.1%
FY22: 4.1%
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे'
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
ˈAyushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
ˈमेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी