Next Story
Newszop

रिलायंस ग्रुप के इस पेनी स्टॉक में फिर आया प्राइस और वॉल्यूम का तूफान, 30% की और तेज़ी संभव

Send Push
शेयर मार्केट में उथल-पुथल हो रही है और मार्केट ग्लोबल न्यूज़ फ्लो पर भी रिएक्ट कर रहा है. निफ्टी में बुधवार को गिरावट रही और वह 88 अंकों की गिरावट के बाद 25453 के लेवल पर बंद हुआ.



हालांकि पेनी स्टॉक में इन सभी बातों से अलग एक्टिविटीज़ चल रही हैं. रिलायंस ग्रुप के पेनी स्टॉक आलोक इंडस्ट्रीज़ में हलचल जारी है.इस स्टॉक में निचले स्तर से लगातार बाइंग आ रही है.



Alok Industries Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को भी तेज़ी में रहे और इस स्टॉक में हैवी वॉल्यूम के साथ ट्रेडिंग हुई. आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर बुधवार को 1.80% की तेज़ी के साथ 20.59 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 10.25 हज़ार करोड़ रुपए है. कंपनी नुकसान में है, लेकिन अब धीरे धीरे कंपनी का घाटा कम हो रहा है.



आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर प्राइस में उतार चढ़ाव देखें तो इसका 52 वीक हाई लेवल 29 रुपए है, जबकि 52 वीक लो लेवल 14 रुपए है.आलोक इंडस्ट्रीज़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने हिस्सेदारी खरीदी है. लगभग डेढ़ साल पहले रिलायंस इंड्स्ट्रीज़ ने आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी. इसके अतिरिक्त, जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (JMFARC) के पास 34.99% हिस्सेदारी है, जिससे प्रमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 75% हो जाती है. शेष 25% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है.



इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 9% वैकल्पिक रूप से कन्वर्टिबल प्रेफरेंशियल शेयर और 3,300 करोड़ रुपये मूल्य के नॉन-कन्वर्टिबल प्रेफरेंशियल शेयर भी हैं.



Alok Industries के चार्ट पर बन रहा है बुलिश स्ट्रक्चरआलोक इंडस्ट्रीज़ के डेली चार्ट पर देखें तो मई 2025 से स्टॉक में हायर हाई,हायर लो पैटर्न बन रहा है. अप्रैल माह में आलोक इंडस्ट्रीज़ में 18 रुपए के लेवलको बेस बनाने के बाद स्टॉक ने ऊपर की राह पकड़ी है. स्टॉक में 22 रुपए के रजिस्टेंस लेवल को पार करने पर स्टॉक में नई तेज़ी आ सकती है.



चार्ट पर देखें तो स्टॉक में 18 रुपए तक के सपोर्ट लेवल काम कर रहे हैं. ऊपरी लेवल पर 22 रुपए का रजिस्टेंस लेवल ब्रेक होने पर स्टॉक में 26 रुपए तक के लेवल देखे जा सकते हैं. मौजूदा कीमत से स्टॉक 30% तक की तेज़ी में आ सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now